पाकुड़: जिले में नियम कानून को अनदेखी कर पत्थर खनन (Illegal mining in Pakur) और परिवहन कर रहे है तो सावधान हो जाए. इसकी वजह है कि पाकुड़ जिला प्रशासन फिर अभियान चलाने को लेकर कार्ययोजना तैयार किया है. पहले चरण में जिला टास्क फोर्स ने जिले के पत्थर व्यवसायियों के साथ बैठक की और नियम का पालन करते हुए खनन करने का निर्देश दिया है.
पाकुड़ में अवैध खनन करने वाले हो जाए सावधान, फिर चलेगा अभियान - पाकुड़ न्यूज
पाकुड़ में अवैध खनन (Illegal mining in Pakur) करने वालों के खिलाफ अभियान चलेगा. इससे पहले अनुमंडल पदाधिकारी हरिवंश पंडित की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई. इस बैठक में सख्त निर्देश दिए गए हैं.
यह भी पढ़ेंःपाकुड़ में खनन पट्टाधारियों के साथ एसडीओ की बैठक, अवैध खदान संचालकों पर होगी कार्रवाई
अनुमंडल पदाधिकारी हरिवंश पंडित ने बताया कि जिले में संचालित क्रशर और पत्थर खदान के मालिकों को अपने अपने यूनिट के पास पौधारोपण करने, पानी का छिड़काव करने, घेराबंदी, सीसीटीवी कैमरा लगाने, पंजी का संधारण करने, बिना माइनिंग का पत्थर सप्लाई नही करने का निर्देश दिया है. इस निर्देश को अगले 10 दिनों में पूरा करना है. उन्होंने कहा कि निर्धारित समय सीमा में निर्देश पूरा नहीं किया तो डीटीएफ की टीम में शामिल अधिकारी जांच करेंगे और विधिवत कार्रवाई की जाएगी.
बता दें कि झारखंड में ईडी की छापेमारी के बाद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सभी जिले के डीसी और एसपी को अवैध उत्खनन और परिवहन पर पूरी तरह रोक लगाने का निर्देश दिया था. मुख्यमंत्री द्वारा दिये निर्देश के बाद प्रशासन सख्त हो गए हैं और लगातार छापेमारी की जा रही है. छापेमारी के दौरान अवैध रूप से चल रहे कई क्रशरों को ध्वस्त किया गया तो खदानों को सील करते हुए सैकड़ो पर प्राथमिकी दर्ज की गई.