पाकुड़: वन विभाग की टीम ने ऊंट लदे एक ट्रक को जब्त किया है. टीम ने वाहन चालक और खलासी को भी गिरफ्तार किया है. छापेमारी के दौरान कई पशु तस्कर भागने में सफल रहा.
पाकुड़ में ऊंट से लदा ट्रक जब्त, चालक और खलासी गिरफ्तार - ऊंट को भेजा जाएगा राजस्थान
पाकुड़ में वन विभाग की टीम ने छापेमारी कर ऊंट लदे ट्रक को जब्त किया है. ट्रक से 18 ऊंट बरामद किया गया है, जिसमें एक मृत पाया गया है. वन विभाग की टीम ने वाहन चालक और खलासी को गिरफ्तार कर लिया है.
ऊंट से लदा ट्रक जब्त
इसे भी पढे़ं:KKL कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने मनाया सोहराय पर्व, सांसद और विधायक हुए शामिल
ऊंट को भेजा जाएगा राजस्थान
रेंजर ने बताया कि जब्त 18 ऊंट में से एक मृत पाया गया, जबकि अन्य का इलाज कराया जा रहा है. उन्होंने बताया कि ऊंट को आगे की कार्रवाई के बाद राजस्थान एनिमल सेंटर भेज दिया जाएगा, ताकि इसका सही से देखभाल हो सके.