झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

पाकुड़: बैंकों की हड़ताल असरदार, 250 करोड़ का कारोबार हुआ प्रभावित

पाकुड़ में बैंकों की हड़ताल से 250 करोड़ रुपए का कारोबार प्रभावित हुआ. हड़ताल के कारण सभी बैंकों की शाखाएं बंद रहीं. वहीं, एसबीआई के सामने स्टाफ और ऑफिसर्स ने अपने मांगों के लेकर प्रदर्शन भी किया.

banks strike in Pakur
बैंकों के सामने प्रदर्शन करते हुए लोग

By

Published : Feb 1, 2020, 2:00 PM IST

पाकुड़: व्यावसायिक बैंकों की दो दिवसीय राष्ट्रव्यापी हड़ताल का जिले में व्यापक असर रहा. हड़ताल के कारण से भारतीय स्टेट बैंक, पीएनबी, बैंक ऑफ बड़ौदा, बैंक ऑफ इंडिया, यूनियन बैंक आदि बैंकों की शाखाएं बंद रहीं. बैंक अधिकारियों और कर्मियों की राष्ट्रव्यापी हड़ताल के पहले दिन बैंक की शाखाएं बंद रहने के कारण जिले में लगभग ढाई सौ करोड़ रुपए का कारोबार प्रभावित हुआ.

देखें पूरी खबर

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के स्टाफ और ऑफिसर्स एसोसिएशन ने अपने मांगों के समर्थन में एसबीआई के मुख्य शाखा के सामने प्रदर्शन किया और नारेबाजी की. हड़ताल में शामिल बैंक कर्मी वेज रिवीजन करने, वेतन में 20% वृद्धि करने, पेंशन को अपग्रेड करने, पुरानी पेंशन नीति लागू करने, कार्य दिवस को पांच दिनों का करने आदि मांगों से संबंधित नारेबाजी की.

एसबीआई स्टाफ एसोसिएशन के पूजन दुबे ने कहा कि अपनी मांगों को लेकर कई बार प्रबंधन का ध्यान आकृष्ट कराया गया और आंदोलन भी किए गए लेकिन मांगों को पूरा करने को लेकर कोई कदम नहीं उठाया गया. जिसके बाद हड़ताल करने को विवश होना पड़ा. उन्होंने कहा कि प्रबंधन ने यदि हमारी मांगे पूरी नहीं की तो फिर आंदोलन किया जाएगा.

ये भी देखें-हैवान हुआ पुलिसवाला, पत्नी और दो मासूम बच्चों की कर डाली हत्या

वहीं, एसबीआई के क्षेत्रीय प्रबंधक नवीन कुमार ने बताया कि हड़ताल के कारण कार्य प्रभावित हुआ लेकिन लोगों को दिक्कत न हो इसके लिए सभी एटीएम संचालित किए गए हैं. इसके साथ ही सभी बैंकों के सीएसपी के संचालकों को निर्देश दिया गया है कि कोई अपना सीएसपी बंद न रखें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details