झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

ब्रोकली की खेती से पाकुड़ की बन रही अलग पहचान, किसान आसाढ़ी शेख निभा रहे अहम भूमिका

पाकुड़ में ब्रोकली की लहलहाती फसल का नजारा देखते ही बनता है. यहां के किसान इसकी बेहतर उपज में कोई कसर नहीं छोड़ते. वहीं, जिले में होने वाली ब्रोकली की डिमांड राज्य से बाहर भी दूर-दूर तक है. पेश है खास रिपोर्ट.

By

Published : Feb 15, 2020, 5:09 PM IST

Broccoli cultivation in Pakur
पाकुड़ में ब्रोकली की खेती

पाकुड़: एक ओर सरकार और कृषि विभाग जहां किसानों की आय दोगुनी करने को लेकर नित नए प्रयोग के साथ-साथ किसानों को नई तकनीक से खेती करने के लिए प्रेरित करने में जुटा हुआ है. वहीं, जिले में एक ऐसा किसान भी है जो खुद मेहनत कर केवल अपनी आय दोगुनी ही नहीं कर रहा बल्कि दूसरे किसानों को भी सब्जी की खेती से जोड़कर उन्हें आत्मनिर्भर बना रहा है. यह कहना गलत नहीं होगा कि किसान आसाढ़ी शेख प्रधानमंत्री के किसानों की आय दोगुनी करने के सपने को साकार करने में बेहतर भूमिका निभा रहे हैं.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़ें-'टिप्स बनाए टॉप' में पूर्व DGP, छात्रों को दिए अव्वल आने के टिप्स

सब्जी की खेती के लिए जिले के महेशपुर प्रखंड के लखीपुर गांव के प्रगतिशील किसान न केवल कृषि विभाग बल्कि दूसरे किसानों के लिए भी रोल मॉडल साबित हो रहे है. जैविक खेती कर आसाढ़ी ब्रोकली उपजा रहे हैं. खेतों में लहलहा रही ब्रोकली यह समझने और समझाने के लिए काफी है कि यदि लगन और जज्बा हो तो कोई भी काम असंभव नहीं है.

आसाढ़ी ब्रोकली की खेती कर न केवल महेशपुर और पाकुड़ जिले के साथ-साथ निकटवर्ती पश्चिम बंगाल के बाजारों में इसकी बिक्री कर भरपूर कमाई कर अपने परिवार का भरण पोषण कर रहे हैं. ब्रोकली की खेती में आसाढ़ी ने गांव के दर्जनों किसानों को भी अपना हमसफर बनाया है. उन्होंने खुद खेती करने के साथ-साथ दूसरे किसानों से भी इसकी खेती करवा रहे हैं और उन्हें मजदूरी भी उपलब्ध करा रहे हैं. आसाढ़ी के खेतों में उन्नत ब्रोकली की बाजार में जबरदस्त डिमांड है. बता दें कि आषाढ़ी शेख को जिला प्रशासन के साथ-साथ राज्य सरकार ने भी उत्कृष्ट किसान के सम्मान से सम्मानित भी किया है.

जिला कृषि पदाधिकारी रामा शंकर प्रसाद सिंह ने बताया कि महेशपुर प्रखंड सब्जी उत्पादन में सबसे आगे है. उन्होंने बताया कि ब्रोकली की खेती कर रहे किसान आसाढ़ी को कृषि विभाग अब उन्नत किस्म के फूल और अन्य सब्जी के लिए उन्हें हर सुविधा मुहैया कराएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details