प्रेमी ने की प्रेमिका की गला रेतकर हत्या, आरोपी गिरफ्तार - Murder in Pakur's Maheshpur
पाकुड़ के महेशपुर में हत्या का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां एक प्रेमी ने प्रेमिका की गला रेतकर हत्या कर दी है. घटना के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
पाकुड़: जिले के महेशपुर थाना क्षेत्र से बड़ी खबर है. जहां धावाबथान में एक प्रेमी ने अपनी प्रेमिका की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी है. घटना के बाद सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर पुलिस ने शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है. एसडीपीओ नवनीत एंथोनी हेम्ब्रम ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि हत्या के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है जिससे थाने में पूछताछ की जा रही है.