हजारीबाग: जिले में एक अद्भुत नजारा देखने को मिला. एचआईवी पीड़ित लड़की ने एक युवक के साथ शादी रचाई. मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा है. दूल्हे ने कहा कि युवती से प्रेम प्रसंग पिछले तीन महीने से चल रहा था. उसे लड़की के बारे में पता है कि वो एचआईवी पीड़ित है.
महीनों से था प्रेम प्रसंग
दोनों ने मिलकर 20 मई को गिरिडीह जिले में एक मंदिर में शादी रचा ली. 21 मई को घर वापस आए. लड़के ने बताया कि हम साथ निभाएंगे. वहीं, लड़की ने बताया कि उनका पिछले कई महीनों से प्रेम प्रसंग चल रहा था और अब उन्हें शादी कर नई जिंदगी जीने का मौका मिला है.