झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Sadhana Saragam in Pakur: बॉलीवुड सिंगर साधना सरगम ने फिल्मी गानों से बांधा समा, झूमे शहरवासी

पाकुड़ के रानी ज्योतिर्मयी स्टेडियम में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में बॉलीवुड सिंगर साधना सरगम ने अपने सुरों से समा बांध दिया, उनके गानों से यहां मौजूद भीड़ झूम उठी. साधना सरगम ने लोगों की फरमाइश पर भी गाना गाया. इसके अलावा कई कलाकारों ने भी लोगों का मन मोह लिया.

Sadhana Saragam in Pakur
Designed Image

By

Published : Feb 13, 2023, 8:35 AM IST

Updated : Feb 13, 2023, 1:08 PM IST

देखें वीडियो

पाकुड़: कोयला उत्खनन व परिवहन करनी वाली कोल कंपनी बीजीआर एवं जिला प्रशासन द्वारा सीएसआर के तहत पाकुड़ जिला मुख्यालय के रानी ज्योतिर्मयी स्टेडियम में दो दिवसीय सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम के पहले दिन स्थानीय गायक, छात्र छात्राओं सहित अधिकारियों ने गीत गाकर एवं नृत्य प्रस्तुत कर लोगों का मन मोह लिया. वहीं दूसरे दिन यानी रविवार को समापन के मौके पर बॉलीवुड की प्लेबैक सिंगर साधना सरगम पाकुड़ पहुंची और फिल्मी गीतो से घंटो समा बांधा.

ये भी पढ़ें:Singer Ankit Tiwari in Godda: बॉलीवुड सिंगर अंकित तिवारी ने पूरे शहर को झुमाया, विवादों के बीच राजकीय मेला संपन्न

रोमांचक रहा प्रोग्राम: बॉलीवुड सिंगर साधना सरगम ने कई हिंदी और बंगला गाना सुनाये. इसके अलावा उन्होंने दर्शकों की फरमाईस पर भी गाना गाया. साधना सरगम को देखने और गाना सुनने के लिए स्टेडियम में जिला एवं पुलिस प्रशासन के अधिकारी, कर्मी अपने परिवार के साथ पहुंचे. वहीं शहरी सहित ग्रामीण इलाकों से भी लोग कार्यक्रमस्थल पहुंचे और घंटो नृत्य और गीत का आनंद उठाया. बॉलीवुड सिंगर साधना सरगम के गानों के बाद पश्चिम बंगाल से आये कलाकारों ने फिल्मी गीतों पर नृत्य पर प्रस्तुत किया. साधना सरगम के साथ दंडाधिकारी प्रमोद दास ने भी गाना गाया और लोगों का मन मोह लिया.

लोगों ने की सात समंदर पार गाने की फरमाइश: कार्यक्रम के बाद पाकुड़ डीसी वरुण रंजन और जिला वन प्रमंडल पदाधिकारी रजनीश कुमार ने गायकों को सम्मानित किया. कार्यक्रम के दौरान सैकड़ों दर्शकों ने बॉलीवुड सिंगर साधना सरगम से सात समंदर पार गाने की फरमाईस की. गायिका साधना ने भी दर्शकों के उमंग और जोश देखते हुए उनकी फरमाईस पूरी की. कार्यक्रम के बाद साधना सरगम ने कहा कि मुझे पहली बार पाकुड़ आने का मौका मिला और मुझे यहां इसलिए बहुत अच्छा लगा कि यहां के लोग संगीत प्रेमी हैं.

डीसी-एसपी सहित कई लोग रहे मौजूद: सांस्कृतिक कार्यक्रम में डीसी, डीएफओ के अलावा एसपी हृदीप पी जनार्दनन, जिला परिषद अध्यक्ष जुली ख्रीष्टमणि हेम्ब्रम, उपाध्यक्ष अशोक कुमार भगत, नगर परिषद अध्यक्ष संपा साहा, बीजीआर के एमडी रोहित रेड्डी, जनसंपर्क पदाधिकारी संजय बेसरा, डीडीसी शाहिद अख्तर, जिला पंचायती राज पदाधिकारी महेश राम, सिविल सर्जन डॉ मंटू टेकरीवाल, प्रखंड विकास पदाधिकारी सफीक आलम, उमेश कुमार स्वांसी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी डॉ चंदन, जिला खेलकूद पदाधिकारी राहुल कुमार, एसडीपीओ अजीत कुमार विमल, पुलिस निरीक्षक मनोज कुमार, सुनीत कुमार, सुरेंद्र रविदास के साथ-साथ शहर के कई गणमान्य लोग मौजूद थे.

Last Updated : Feb 13, 2023, 1:08 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details