पाकुड़: शहरी क्षेत्र में अलाव की व्यवस्था अबतक नहीं किए जाने और जरूरतमंदों के अबतक कंबल का वितरम नहीं किया गया है. जिससे नाराज लोगों ने नगर परिषद कार्यालय के सामने धरना पर बैठ गए. धरना में नगर परिषद अध्यक्ष सम्पा साहा, उपाध्यक्ष सुनील सिन्हा सहित मौजूद रहे.
धरना में बैठे अध्यक्ष, उपाध्यक्ष सहित वार्ड पार्षद कार्यपालक पदाधिकारी के वापस जाओ, विकास के काम ने नाम पर 10 प्रतिशत कमीशन लेना बंद करो, कार्यपालक पदाधिकारी की मनमानी नही चलेगी नारे लगा रहे थे. अध्यक्ष साहा ने बताया कि कार्यपालक पदाधिकारी के मनमानी के कारण अबतक शहरी क्षेत्र में न तो अलाव की व्यवस्था की गई और न ही कंबल का वितरण किया गया. वहीं उपाध्यक्ष ने बताया कि विकास कार्यों को आगे बढ़ाने के लिए कार्यपालक पदाधिकारी 10 प्रतिशत कमीशन मांगते हैं.