झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

नगर परिषद CEO के खिलाफ धरने पर बैठे अध्यक्ष और उपाध्यक्ष, लगाया मनमानी का आरोप - प्रशासन ने नहीं किया अलाव की व्यवस्था

पाकुड़ में जरुरतमंदों के बीच अबतक कंबल का वितरण और अलाव की व्यवस्था नहीं की गई है. जिससे नाराज लोगों ने नगर परिषद कार्यालय के सामने धरना पर बैठ गए हैं और प्रशासन के खिलाफ नारे लगाए.

Blanket distribution not done in Pakur
कंबल और अलाव की व्यवस्था नहीं

By

Published : Jan 7, 2020, 1:36 PM IST

पाकुड़: शहरी क्षेत्र में अलाव की व्यवस्था अबतक नहीं किए जाने और जरूरतमंदों के अबतक कंबल का वितरम नहीं किया गया है. जिससे नाराज लोगों ने नगर परिषद कार्यालय के सामने धरना पर बैठ गए. धरना में नगर परिषद अध्यक्ष सम्पा साहा, उपाध्यक्ष सुनील सिन्हा सहित मौजूद रहे.

देखें पूरी खबर

धरना में बैठे अध्यक्ष, उपाध्यक्ष सहित वार्ड पार्षद कार्यपालक पदाधिकारी के वापस जाओ, विकास के काम ने नाम पर 10 प्रतिशत कमीशन लेना बंद करो, कार्यपालक पदाधिकारी की मनमानी नही चलेगी नारे लगा रहे थे. अध्यक्ष साहा ने बताया कि कार्यपालक पदाधिकारी के मनमानी के कारण अबतक शहरी क्षेत्र में न तो अलाव की व्यवस्था की गई और न ही कंबल का वितरण किया गया. वहीं उपाध्यक्ष ने बताया कि विकास कार्यों को आगे बढ़ाने के लिए कार्यपालक पदाधिकारी 10 प्रतिशत कमीशन मांगते हैं.

ये भी पढ़ें-झारखंड की राजधानी तक पहुंची JNU की आग, वामपंथी और ABVP आमने-सामने

वहीं, लगाए गए आरोप को लेकर कार्यपालक पदाधिकारी गंगाराम ठाकुर ने बताया कि अलाव की व्यवस्था की जिम्मेवारी अभियंता को दी गयी थी, उस पर कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने बताया कि विकास कार्यों में कोई कमीशन नहीं लिए जाता.

ABOUT THE AUTHOR

...view details