पाकुड़: साहिबगंज के पतना प्रखंड के लखीपुर गांव की एक नाबालिग बच्ची की सामुहिक दुष्कर्म के बाद हत्या कर दिया गया. इस मामले के खिलाफ भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओ ने कैंडल मार्च निकाला. भाजयुमो जिलाध्यक्ष प्रसन्ना मिश्रा के नेतृत्व में अंबेडकर चौक से गांधी चौक तक कार्यकर्ताओं ने कैंडल मार्च किया.
जिलाध्यक्ष प्रसन्ना मिश्रा ने कहा कि झारखंड की बहन-बेटियां अब सुरक्षित नहीं है. हर दिन कोई न कोई दुष्कर्म की घटना घट रही है. इससे अब झारखंड की बहन-बेटियां अपने को असुरक्षित महसूस कर रही है. साहिबगंज जिले के लखीपुर में एक 13 साल की आदिवासी नाबालिग बच्ची की सामूहिक दुष्कर्म और हत्या की घटना में पुलिस की भूमिका संदिग्ध है और मैं इसकी तीव्र निंदा करता हूं.