पाकुड़: नागरिकता संशोधन कानून (CAA) के समर्थन में जिला मुख्यालय में भारतीय जनता पार्टी के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने पदयात्रा निकाली. कालिकापुर से निकाली गई पदयात्रा का नेतृत्व भाजपा जिला संयोजक बलराम दुबे ने किया. पदयात्रा में शामिल भाजपा कार्यकर्ता भारत माता की जय, वंदे मातरम, सीएए का विरोध करना बंद करो का नारा लगा रहे थे.
'CAA का करें समर्थन'
मौके पर भाजपा नेता दानियल किस्कू ने कहा कि नागरिकता संशोधन कानून किसी भी भारतीय नागरिक को देश से निकालने के लिए नहीं लाया गया है, बल्कि पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान में प्रताड़ित हिंदू, सिख, ईसाई, पारसी आदि को भारत की नागरिकता देने के लिए लाया गया है.