झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

पाकुड़ में मलेरिया प्रभावित लोगों से मिलने पहुंचे बाबूलाल मरांडी, कहा- बीमारी के डर से यहां नहीं आए मुख्यमंत्री - झारखंड न्यूज

Babulal Marandi visited Bada Kutlo village. पाकुड़ में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने मलेरिया प्रभावित बड़ा कुटलो गांव का दौरा किया. यहां उन्होंने ग्रामीणों से बात की और उनके स्वास्थ्य का हाल जाना.

BJP State President Babulal Marandi visited malaria affected Bada Kutlo village in Pakur
पाकुड़ में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने मलेरिया प्रभावित बड़ा कुटलो गांव का दौरा किया

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Nov 27, 2023, 3:29 PM IST

Updated : Nov 27, 2023, 4:29 PM IST

पाकुड़ में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने मलेरिया प्रभावित बड़ा कुटलो गांव का दौरा किया

पाकुड़: मलेरिया प्रभावित क्षेत्र लिट्टीपाड़ा के बड़ा कुटलो गांव ग्रामीणों का हालचाल जानने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी पहुंचे. भाजपा नेता बाबूलाल मरांडी ने ग्रामीणों से बातचीत की और उनकी समस्याओं को जाना. इसके साथ ही स्वास्थ्य विभाग द्वारा दी जा रही सुविधाओं की विस्तार से जानकारी ली.

ग्रामीणों ने बाबूलाल मरांडी से गांव में पेयजल, सड़क, बिजली की समस्याओं से उनको अवगत कराया. ग्रामीणों ने भाजपा नेता से विधवा, दिव्यांग और वृद्धा पेंशन नहीं मिलने की बात बतायी. ग्रामीणों से मिलने के बाद भाजपा नेता बाबूलाल मरांडी ने कहा कि हेमंत सरकार राज्य की विकास की दावा कर रहे हैं लेकिन धरातल पर सच्चाई कुछ और है. बाबूलाल मरांडी ने कहा कि यह क्षेत्र वर्षों से मलेरिया जोन है और इन क्षेत्रों में सबसे पहले सड़क और पानी की व्यवस्था करनी चाहिए.

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा कि इसके साथ ही स्वच्छ्ता पर विशेष ध्यान देना चाहिए ताकि इन क्षेत्रों से मलेरिया, ब्रेन मलेरिया व डेंगू जैसी बीमारी समूल खत्म हो जाये लेकिन इस ओर कोई ध्यान नहीं है और सरकार आपके द्वार पहुंचने का दावा कर रही है. बाबूलाल मरांडी ने कहा कि शासन प्रशासन स्थायी रूप से मलेरिया खत्म हो इसके लिए सिस्टम को ठीक करे. उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य व्यवस्था ऐसी लचर है कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में सही ढंग से न तो मरीजों को बेड दिया जाता है और न ही मच्छरदानी. बाबूलाल मरांडी ने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन दो दिन तक अपने क्षेत्र में रहे लेकिन यहां इसलिए नहीं पहुंचे की कही वे भी मलेरिया का शिकार न हो जाये. बड़ा कुटलो गांव में ग्रामीणों से मिलने के बाद भाजपा नेता बाबूलाल मरांडी गोड्डा के सुंदरपहाड़ी इलाका पहुंचे और वहां के लोगों से भी मिले.

Last Updated : Nov 27, 2023, 4:29 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details