झारखंड

jharkhand

By

Published : Aug 20, 2023, 6:50 PM IST

ETV Bharat / state

संकल्प यात्रा पर निकले बाबूलाल मरांडी पहुंचे पाकुड़, खनिज लूट पर झारखंड सरकार पर बोला हमला

बीजेपी की संकल्प यात्रा पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी पाकुड़ पहुंचे. जहां उन्होंने जिले के दो विधानसभा क्षेत्र में आयोजित संकल्प सभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने राज्य में हो रही खनिज की लूट के लिए हेमंत सोरेन की सरकार को जिम्मेदार ठहराया.

Marandi reached Pakur on Sankalp Yatra
Marandi reached Pakur on Sankalp Yatra

देखें पूरी खबर

पाकुड़: झारखंड के 81 विधानसभा सीटों के लिए संकल्प यात्रा पर निकले भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी रविवार को पाकुड़ पहुंचे. जहां उन्होंने जिले के महेशपुर और लिट्टीपाड़ा विधानसभा क्षेत्र में आयोजित संकल्प सभा को संबोधित किया. साथ ही उन्होंने 2024 के लोकसभा और विधानसभा चुनाव में पार्टी की जीत सुनिश्चित करने का मंत्र कार्यकर्ताओं को दिया.

यह भी पढ़ें:बाबूलाल मरांडी के संकल्प यात्रा का लक्ष्य हुआ पूरा तो सोरेन परिवार पहुंचेगा सलाखों के पीछे: निशिकांत दूबे

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने लिट्टीपाड़ा विधानसभा क्षेत्र के अमड़ापाड़ा और महेशपुर विधानसभा क्षेत्र के पाकुड़िया में आयोजित संकल्प सभा को संबोधित किया. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि झारखंड में भ्रष्टाचार, अत्याचार और खनिज संपदाओं की लूट मची हुई है. उन्होंने कहा कि अपना मकान बनाने के लिए गरीबो को आज बालू के लिए जेल की हवा खानी पड़ रही है. ऐसा इसलिए हो रहा है कि राज्य में चल रही हेमंत सोरेन की सरकार बालू, पत्थर और कोयला लूटने वालों को संरक्षण दे रही है. इससे राज्य के गरीब परेशान हो रहे हैं.

बाबूलाल मरांडी ने कहा कि झारखंड प्रदेश में बिना पैसे के कोई काम नहीं हो रहा. उन्होंने लोगों से आने वाले समय में झारखंड में भाजपा की सरकार बनाने का संकल्प लेने की अपील की. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि आदिवासियों के नाम पर राजनीति करने वाले झारखंड मुक्ति मोर्चा और सोरेन परिवार अपना नाम बदलकर आदिवासियों की ही जमीन लूटने का काम कर रहे हैं. बाबूलाल मरांडी ने कहा कि हेमंत सरकार के शासनकाल में आदिवासी बहन बेटियों की इज्जत सुरक्षित नहीं है.

'बाहर के लोग आकर राज्य की खनिज संपदाओं की कर रहे लूट': भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि राज्य की खनिज संपदाओं को बाहर के लोग आकर लूट रहे हैं और यहां के आदिवासी रोजगार के लिए दूसरे राज्यों में पलायन कर रहे हैं. बाबूलाल मरांडी ने कहा कि परिवारवादी और भ्रष्टाचारी सरकार से झारखंड को मुक्त कराने के लिए ही यह संकल्प यात्रा चल रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details