पाकुड़:झारखंड में आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए बीजेपी आम लोगों तक जाने का कोई मौका नहीं छोड़ रही. ज्यादा से ज्यादा लोगों को बीजेपी से जोड़ने के लिए जहां पार्टी कई चुनावी अभियान चला रही है. तो वहीं, कई कार्यक्रमों का आयोजन कर वोटरों को लुभाने का काम कर रही है. इसी कड़ी में पाकुड़ में बीजेपी ने लाभार्थी सम्मेलन का आयोजन कर सरकारी योजनाओं से लाभांवित कई लाभुकों को सम्मानित किया.
बीजेपी जीतेगी अपने लक्ष्य से ज्यादा सीटें
लाभार्थियों के सम्मान में आयोजित इस कार्यक्रम में अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष कमाल खां ने कहा कि केंद्र में मोदी सरकार और राज्य में रघुवर सरकार के कार्यकाल में गांवों तक विकास की बयार पहुंची है. लाभार्थी सम्मेलन का आयोजन लाभुकों को रिझाने के लिए नहीं किया जा रहा बल्कि विकास की किरण घर-घर तक पहुंची है यह बताने के लिए किया गया है. उन्होंने कहा कि सरकार के इसी काम की बदौलत विधानसभा चुनाव में बीजेपी अपने लक्ष्य से ज्यादा सीटें लाएगी.
ये भी पढ़ें: पाकुड़ में सीएम ने किया 5 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन, निशाने पर रहा विपक्ष
बीजेपी के लिए लाभुक वोट बैंक की पूंजी नहीं
इस अवसर पर सम्मेलन को संबोधित करते हुए बीजेपी के प्रदेश महामंत्री अनंत ओझा ने कहा कि लोकतंत्र में जनता भगवान होती है. उन्होंने कहा कि इससे पहले किसी भी राजनीतिक दल ने गरीबों को सम्मानित करने का साहस नहीं किया. यह काम बीजेपी सरकार ने कर दिखाया. वहीं, उन्होंने कहा कि बीजेपी के लिए लाभुक वोट बैंक की पूंजी नहीं है. यह कार्यक्रम उन्हें किसी तरह का लालच देने के लिए नहीं किया गया.
रघुवर सरकार ने नारी शक्ति को सम्मान देने का किया काम
वहीं, प्रदेश प्रवक्ता मिस्फीका हसन ने कहा कि सरकार ने नारी शक्ति को सम्मान देने का काम किया है. उन्होंने कहा कि नारी शक्ति के विचारों को जानने के लिए लाभार्थी सम्मेलन बुलाया गया है. मिस्फीका ने कहा कि उज्जवला दीदी घर-घर जाकर नारी शक्ति को सरकार की योजनाओं से लाभान्वित करने के साथ उन्हें जागरुक करने का काम करेगी.