पाकुड़ : जिले के लिट्टीपाड़ा में अंत्योदय की पहल के तहत आयोजित जन चौपाल को मुख्यमंत्री रघुवर दास ने संबोधित किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि शासन और जनता के बीच की खाई को दूर करने के लिए जन चौपाल लगाये जा रहे हैं. जनता अपना वोट देकर अपने कर्तव्य का इतिश्री नहीं करें, बल्कि सरकार से 5 साल का हिसाब भी मांगे. कांग्रेस, जेएमएम और आरजेडी के कारण संथाल परगना आजादी के बाद से वर्षों तक उपेक्षित रहा है.
गरीबी दूर करना हमारा लक्ष्य
मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार ने संकल्प लिया है कि हम संथाल परगना में बदलाव लाएंगे और इस दिशा में हमने काम कर दिखाया है. सीएम ने बिरसा विशिष्ट जनजातीय विकास योजना की लिट्टीपाड़ा से शुरुआत करते हुए आदिम जनजाति पहाड़िया महिला सखी मंडल को बोरा सिलाई केंद्र संचालित करने के लिए 75 लाख रुपये मुहैया कराया. सीएम ने कहा कि संथाल परगना प्रमंडल के आदिम जनजाति पहाड़िया और आदिवासी वर्षों से उपेक्षित रहे हैं और गरीबी को दूर करने के लिए हमारी सरकार ने ढेर सारे काम किए हैं.