झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

पाकुड़ में बाबूलाल मरांडी ने सीएम हेमंत सोरेन से मांगा इस्तीफा, कहा- निर्दोष हैं तो कराएं सीबीआई जांच - पत्रकार सम्मेलन में बाबूलाल मरांडी का बयान

पाकुड़ जिला में रविवार को बाबूलाल मरांडी ने पत्रकार सम्मेलन किया. जहां उन्होंने सीएम हेमंत सोरेन को खुद के लिए सीबीआई जांच कराने के लिए कहा. साथ ही हेमंत सरकार के एक साल पूरे होने पर कहा कि सरकार ने कोई वादा पूरा नहीं किया है.

babulal marandi press conference held in pakur
पत्रकार सम्मेलन का आयजोन

By

Published : Dec 20, 2020, 2:18 PM IST

Updated : Dec 20, 2020, 4:11 PM IST

पाकुड़:जिला परिसदन में नेता बाबूलाल मरांडी ने प्रेस वार्ता की. जहां उन्होंने हेमंत सरकार पर जमकर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि अगर राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन निर्दोष हैं तो जांच के लिए खुद सीबीआई को लिखित देना चाहिए. जब तक जांच पूरी ना हो जाए तब तक सीएम पद से इस्तीफा दे देना चाहिए, ना कि दूसरे को इस मुद्दे पर शांत रहने की सलाह देनी चाहिए.

देखें पूरी खबर
पत्रकार सम्मेलन का आयजोन
बाबूलाल ने कहा कि मुंबई की एक युवती ने वर्ष 2013 में आरोप लगाते हुए थाने में लिखित शिकायत दी थी. उन्होंने कहा कि पीड़ित युवती पर इतना दबाव बनाया गया कि युवती डर गई और शांत हो गई. उन्होंने कहा कि आज सीएम हेमंत सोरेन के नेतृत्व में चल रही सरकार के कार्यकाल में राज्य में महिलाए और बच्चियां सुरक्षित नहीं हैं. राज्य में अपराध का ग्राफ बढ़ गया है और जब इस पर सवाल विपक्ष उठाते है तो उसे शांत रहने और इन मुद्दों को नहीं उछालने की सलाह दी जाती है. लेकिन भाजपा महिलाएं और बच्चियों पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ विरोध करते रहेगी.


हेमंत सरकार ने नहीं किए कोई वादे पूरे
बाबूलाल मरांडी ने सरकार के एक साल पूरे होने पर कहा कि जो वादे कांग्रेस और झामुमो ने राज्य की जनता से किया था उसे पूरा नहीं किया बल्कि यहां बेरोजगारी बढ़ी, अफसरशाही बढ़ी और राज्य के खजाने को लूट की छूट दे दी. मौके पर प्रदेश प्रवक्ता मिस्फीका हसन ने कहा कि हेमंत सोरेन मामले में सीबीआई जांच होनी चाहिए और सीएम से इस्तीफा देने की मांग करते है.

Last Updated : Dec 20, 2020, 4:11 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details