पाकुड़:जिला परिसदन में नेता बाबूलाल मरांडी ने प्रेस वार्ता की. जहां उन्होंने हेमंत सरकार पर जमकर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि अगर राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन निर्दोष हैं तो जांच के लिए खुद सीबीआई को लिखित देना चाहिए. जब तक जांच पूरी ना हो जाए तब तक सीएम पद से इस्तीफा दे देना चाहिए, ना कि दूसरे को इस मुद्दे पर शांत रहने की सलाह देनी चाहिए.
हेमंत सरकार ने नहीं किए कोई वादे पूरे
बाबूलाल मरांडी ने सरकार के एक साल पूरे होने पर कहा कि जो वादे कांग्रेस और झामुमो ने राज्य की जनता से किया था उसे पूरा नहीं किया बल्कि यहां बेरोजगारी बढ़ी, अफसरशाही बढ़ी और राज्य के खजाने को लूट की छूट दे दी. मौके पर प्रदेश प्रवक्ता मिस्फीका हसन ने कहा कि हेमंत सोरेन मामले में सीबीआई जांच होनी चाहिए और सीएम से इस्तीफा देने की मांग करते है.