झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

पाकुड़ में शिकायत करने वाले पीड़ित को ही हाजत में किया बंद, बीजेपी कार्यकर्ताओं ने थाने में जमकर किया हंगामा - किस्मत कदमसार गांव

Pakur Mufassil Police Station में शिकायत करने वाले व्यक्ति को ही हाजत में बंद कर दिया गया. इसके खिलाफ बीजेपी नेताओं ने थाना पहुंचकर हंगामा किया और संबंधित पुलिस पदाधिकारी पर कार्रवाई की मांग की. हालांकि, थाना प्रभारी ने कहा कि दोषियों पर कार्रवाई की जा रही है.

bjp-leaders-protest-in-police-station-in-pakur
पाकुड़ में शिकायत करने वाले पीड़ित को ही हाजत में किया बंद

By

Published : Aug 18, 2022, 4:52 PM IST

पाकुड़:मुफस्सिल थाने (Pakur Mufassil Police Station) में पीछले दिनों एक महिला ने शिकायत दर्ज कराई. इस शिकायत पर कार्रवाई करने की मांग को लेकर महिला के पति थाना पहुंचा तो सहायक अवर निरीक्षक सोहराब खान (Assistant Sub Inspector Sohrab Khan) ने पीड़िता को ही हाजत में बंद कर दिया. इसकी सूचना ग्रामीणों को मिली. इसके बाद बीजेपी कार्यकर्ताओं ने थाना पहुंचकर सहायक अवर निरीक्षक के खिलाफ जमकर हंगामा किया.

यह भी पढ़ेंःदेखिए, पाकुड़ में पुलिसकर्मियों की पिटाई का Live Video

प्रदर्शन कर रहे बीजेपी कार्यकर्ताओं ने कहा कि पुलिस पदाधिकारी व आरोपियों के खिलाफ शीघ्र कार्रवाई की जाए. हालांकि, प्रदर्शन कर रहे लोगों को थाना प्रभारी संतोष कुमार ने शांत कराया और आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई का आश्वासन दिया. प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे बीजेपी नेता प्रसन्ना शंकर मिश्रा ने कहा कि मुफस्सिल थाने में पदस्थापित सहायक अवर निरीक्षक आये दिन पीड़ित पक्ष के साथ गाली गलौज और दुर्व्यहार कर रहे हैं. इसके साथ ही मामले में पक्षपात किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि सहायक अवर निरीक्षक पर कार्रवाई की मांग को लेकर हम सभी ग्रामीणों के साथ गिरफ्तारी देने आए हैं.

देखें पूरी खबर

बीजेपी नेता ने कहा कि 12 अगस्त को सदर प्रखंड के किस्मत कदमसार गांव (Kismat Kadamsar Village) के मध्य विद्यालय में छोटे बच्चों के बीच विवाद हुआ था. इस विवाद को सुलझाने के लिए अभिभावक पहुंचे तो मारपीट हो गई. इस घटना के बाद पीड़ित जतन मंडल ने थाने में लिखित शिकायत की और दोषियों पर कार्रवाई की मांग की. लेकिन आरोपियों पर कार्रवाई करने के बदले पीड़ित जतन मंडल के साथ ही थाने में धक्का मुक्की की गई. इसके साथ ही उसे थाने के हाजत में बंद कर दिया.

बीजेपी नेताओं की ओर से लगाये गए आरोप का जवाब देते हुए सहायक अवर निरीक्षक सोहराब खान ने कहा कि हमने किसी भी पीड़ित व्यक्ति के साथ दुर्व्यहार नहीं किया है और ना ही किसी को हाजत में बंद किया है. उन्होंने कहा कि आरोप निराधार है. थाना प्रभारी संतोष कुमार ने कहा कि शिकायत मिली है. जांच पड़ताल कर कार्रवाई की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details