पाकुड़: झारखंड विकास मोर्चा के अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने भाजपा पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं. वह गुरूवार को पार्टी जिला मुख्यालय पाकुड़ में झाविमो के सदस्यता अभियान को लेकर पदयात्रा में शामिल होने पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने आगामी विधानसभा को लेकर पार्टी की रणनीति को लेकर कई बातें की.
उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि झाविमो से डर कर नरेंद्र मोदी सरकार ने संवैधानिक संस्थाओं का गलत इस्तेमाल किया है और उन्हें हराने का समय आ गया है. झाविमो का जब से गठन हुआ है तब से ही भारतीय जनता पार्टी इसे रोकने और समाप्त करने में लगी हुई है.
2009 में हमारी पार्टी ने 11 सीटें हासिल की और तीसरी ताकत के रूप में उभरी. वहीं 2014 के चुनाव में भी हमनें 8 सीटे हासिल की. भाजपा ने पद और पैसा के बल पर हमारे विधायकों को अपने पार्टी में शामिल करने का काम किया है.