झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रोड शो के बहाने भाजपा और महागठबंधन ने पाकुड़ में किया शक्ति प्रदर्शन - JMM Roadshow

गुरुवार को पाकुड़ जिला मुख्यालय में भाजपा और महागठबंधन ने रोड शो किया. इस दौरान सभी ने अपने पक्ष में लोगों से वोट करने की अपील की.

भाजपा का रोड शो

By

Published : May 16, 2019, 11:02 PM IST

पाकुड़: जिला मुख्यालय में देर शाम भारतीय जनता पार्टी और महागठबंधन दल में शामिल कार्यकर्ताओं ने रोड शो के बहाने शक्ति प्रदर्शन किया. नेताजी सुभाष चंद्र बोस चौक से भाजपा के बोकारो विधायक विरंची नारायण, भाजपा नेता रंजू तिवारी के नेतृत्व में निकाले गए रोड शो में शामिल सैकड़ों कार्यकर्ता हर हर मोदी-घर घर मोदी और भारत माता की जय के नारे लगा रहे थे.

वीडियो में देखें पूरी खबर

कई स्थानों पर रोड शो में शामिल भाजपा कार्यकर्ताओं का लोग अभिनंदन कर रहे थे. रोड शो में शामिल कार्यकर्ताओं ने राजमहल लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी हेमलाल मुर्मू को जिताने की भी अपील की.

वहीं, जिला मुख्यालय के ही रविन्द्र चौक से महागठबंधन दल में शामिल कांग्रेस, झारखंड मुक्ति मोर्चा, राष्ट्रीय जनता दल एवं झारखंड विकास मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने रोड शो किया. महागठबंधन के रोड शो में प्रत्याशी विजय हांसदा के अलावा दर्जनों नेता और कार्यकर्ताओं ने आगामी 19 मई को मतदान करने की लोगों से अपील की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details