झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

बीजेपी 20 सितंबर से पाकुड़ में करेगी 'जोहार जन आशीर्वाद यात्रा', विपक्ष ने कहा- बीजेपी गरीबों के पैसे से कर रही मार्केटिंग - कांग्रेस नेता नेता आलमगीर आलम

विधानसभा चुनाव 2019 की तैयारियों को लेकर मुख्यमंत्री रघुवर दास पाकुड़ में जोहार जन आशीर्वाद यात्रा करेंगे, जिसमें वो केंद्र और राज्य सरकार की उपलब्धियों को जनता के बीच रखेंगे. मुख्यमंत्री जिले के 6 प्रखंडों में जन आशीर्वाद यात्रा कार्यक्रम के तहत सभा करेंगे. इसके लिए बीजेपी कार्यकर्ताओं में खासा उत्साह देखा जा रहा है.

बीजेपी करेगी जोहार जन आशीर्वाद यात्रा

By

Published : Sep 19, 2019, 9:53 PM IST

पाकुड़:राज्य के मुख्यमंत्री रघुवर दास 20 सितंबर को पाकुड़ जिले में जोहार जन आशीर्वाद यात्रा के लिए आएंगे. मुख्यमंत्री 20 और 21 सितंबर को जिले के 6 प्रखंडों में जन आशीर्वाद यात्रा कार्यक्रम के तहत सभा करेंगे. इसके अलाव वो कार्यकर्ताओं के साथ बैठक और चाय पर चर्चा भी करेंगे. मुख्यमंत्री पाकुड़िया, महेशपुर, हिरणपुर और पाकुड़ जिला मुख्यालय में आयोजित जन आशीर्वाद यात्रा को संबोधित करेंगे.

देखें पूरी खबर

कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री रघुवर दास केंद्र और राज्य सरकार की उपलब्धियों को जनता के बीच रखेंगे. विधानसभा चुनाव 2019 में दोबारा झारखंड में बीजेपी की सरकार बने इसके लिए मुख्यमंत्री जनता से आशीर्वाद लेंगे. बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता मिस्फीका हसन ने बताया कि मुख्यमंत्री जन आशीर्वाद यात्रा कार्यक्रम के दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं को 'अबकी बार 65 पार' के लक्ष्य को हासिल करने के लिए ट्प्सि देंगे. मुख्यमंत्री रघुवर दास के दौरे को सफल बनाने के लिए बीजेपी कार्यकर्ता जोरशोर से तैयारी में जुटे हुए हैं. कार्यक्रम स्थलों की साफ सफाई, सुरक्षा के अलावे शहर के खासकर सिद्धो कान्हु मुर्मू पार्क के आसपास सौंदर्यीकरण का काम युद्धस्तर पर चलाया जा रहा है.

इसे भी पढ़ें:-दुमका में बांस कारीगर मेला सम्पन्न, CM रघुवर दास ने की बांस पार्क बनाने की घोषणा

बीजेपी का 'जोहार जन आशीर्वाद यात्रा' को लेकर कांग्रेस विधायक दल के नेता आलमगीर आलम ने कहा कि बीजेपी गरीबों का पैसा को बर्बाद कर मार्केटिंग का काम कर रही है. उन्होंने कहा कि राज्य में बेरोजगारी बढ़ गई है इसकी चिंता किसी को नही है. उन्होंने बीजेपी के इस यात्रा को मार्केटिंग का एक तरीका बताया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details