झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

JMM के गढ़ में BJP लगा रही सेंध, मिस्त्री सोरेन ने  कहा- झामुमो ने इलाके का किया बंटाधार - झारखंड महासमर

झारखंड में विधानसभा चुनाव की तैयारियों के मद्देनजर बीजेपी सहित इसके सभी विपक्षी दल प्रचार-प्रसार में लगे हैं. जेएमएम का गढ़ माना जाने वाला पाकुड़ जिले के महेशपुर विधानसभा सीट से जेएमएम के विधायक रहे मिस्त्री सोरेन इस बार बीजेपी के टिकट पर चुनावी मैदान में हैं. इसी क्रम में ईटीवी भारत ने मिस्त्री सोरेन से खास बातचीत की.

BJP claims victory in JMM stronghold Pakur
डिजाइन इमेज

By

Published : Dec 5, 2019, 11:52 AM IST

पाकुड़: जिले का महेशपुर विधानसभा सीट झारखंड की 81 सीटों में से एक है. इस इलाके में ब्‍लॉक मुख्‍यालय समेत जिले के प्रशासनिक विभागों का केंद्र भी है. आगामी विधानसभा चुनाव में बीजेपी 65 प्लस सीटों के लक्ष्य के साथ चुनावी मैदान में है. जेएमएम का गढ़ माना जाने वाला महेशपुर सीट से इस बार बीजेपी प्रत्याशी मिस्त्री सोरेन ने जीत का दावा किया है.

देखें पूरी खबर

JMM का गढ़ रहा है पाकुड़

राजमहल लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में आने वाला महेशपुर विधानसभा सीट पर 2005 में पहली बार विधानसभा चुनाव कराए गए. जेएमएम का गढ़ रहा यह इलाका शुरू से ही जेएमएम के कब्‍जे में रहा है. 2005 के पहले चुनाव में जेएमएम नेता सुफल मरांडी विधायक चुने गए. 2009 के दूसरे चुनाव में जेएमएम ने मिस्‍त्री सोरेन को मैदान में उतारा और जीत हासिल की. 2014 के चुनाव में इस पार्टी ने स्‍टीफन मरांडी को विधायक बनाया. अब इस बार इस सीट से जेएमएम के टिकट पर विधायक रहे मिस्त्री सोरेन इस बार बीजेपी के टिकट पर चुनाव मैदान में है. बीजेपी के 65 पार की आंकड़ा को साकार करने के लिए दिन-रात पार्टी प्रत्याशी मिस्त्री सोरेन लगातार लोगों के बीच जनसंपर्क कर रहे हैं. इसी क्रम में ईटीवी भारत ने इन से खास बातचीत की.

इसे भी पढ़ें- झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए इंटरनेट की दुनिया में हो रहा सर्वे, दिए जा रहे हैं पैसे और प्रलोभन

BJP अपने किए हुए विकास कार्यों पर मांग रही वोट

ईटीवी भारत से खास बातचीत के दौरान मिस्त्री सोरेन ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार ने मिलकर जो काम किए हैं, उन्हीं विकास के मुद्दों के साथ वह जनता के बीच जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि पानी, बिजली, सड़क जैसी मुलभूत सुविधाएं महेशपुर के सभी क्षेत्रों को मिला है. आयुष्मान भारत, प्रधानमंत्री आवास योजना और 108 एंबुलेंस सुविधा जैसी कल्याणकारी योजनाओं से आम जनता को काफी फायदा हुआ है. रघुवर सरकार ने महेशपुर को डिग्री कॉलेज दिया है. इस आधार पर हम कह सकते हैं कि डबल इंजन की सरकार ने जो काम किए हैं, वह इस बार 65 पार के लक्ष्य को साकार करने में अहम भूमिका निभाएगी. बीजेपी प्रत्याशी ने इस दौरान कहा कि वर्तमान विधायक स्टीफन मरांडी के निगरानी के अभाव में सरकारी स्कूलों की स्थिति बदतर हो चुकी है. इसके साथ ही क्षेत्र की कई जरुरी समस्याओं का निदान करने में जेएमएम विधायक असफल रहे हैं. बता दें कि पाकुड़ जिले के 33 पंचायत वाले महेशपुर विधानसभा क्षेत्र आदिवासी जनजाति बहुल क्षेत्र है. वनीय क्षेत्र होने के चलते इस विधानसभा क्षेत्र का ज्‍यादातर इलाका ग्रामीण परिवेश का है. झारखंड विधासभा चुनाव के अंतिम चरण में 20 दिसंबर को यहां वोटिंग होनी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details