झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

पाकुड़: कोल कंपनी के खिलाफ बेरोगगार युवाओं का प्रदर्शन, कोयला ढुलाई को किया बाधित - Pakur Coal Company

पाकुड़ के कोल कंपनी में यहां के शिक्षित बेरोजगार युवकों को नौकरी देने का आश्वासन दिया गया था, लेकिन यहां बाहर के लोगों को लाकर रोजगार दिया जा रहा है. मामले में युवाओं ने कंपनी के खिलाफ धरना-प्रदर्शन किया. युवाओं की मांग है कि यहां के शिक्षित बेरोजगारों को नौकरी दी जाए, नहीं तो अनिश्चितकालीन हड़ताल किया जाएगा.

कोल कंपनी के खिलाफ जमकर नारेबाजी
BGR company disrupts coal transportation in pakur

By

Published : Jan 5, 2020, 5:31 PM IST

पाकुड़:सैकड़ों शिक्षित बेरोजगार युवकों ने रविवार को जिले के अमड़ापाड़ा लिंक रोड स्थित कोलाजोड़ा गांव के निकट धरना-प्रदर्शन कर कोल कंपनी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. युवकों के धरना पर बैठने का मुख्य कारण कोयले की ढुलाई पूरी तरह ठप होना है.

देखें पूरी खबर

लिखित आश्वासन की मांग
प्रदर्शन कर रहे शिक्षित बेरोजगार युवा मंच के जिलाध्यक्ष अमरदीप गोस्वामी ने बताया कि जिले के बेरोजगार युवकों को कोल कंपनी में रोजगार दिलाने की मांग को लेकर कई बार जिला प्रशासन और कंपनी के अधिकारी से वार्ता हुई थी, लेकिन इस ओर अभी तक कोई ध्यान नहीं दिया गया. इसे लेकर मजबूरन सड़क जाम कर कोयले की ढुलाई बाधित करनी पड़ी. उन्होंने कहा कि इस मामले में जब तक लिखित आश्वासन नहीं दिया जाएगा, तब तक कोयले की ढुलाई नहीं होगी.

ये भी पढ़ें-ईटीवी भारत की खबर का हुआ असर, डीएओ ने किसानों से की अपील

25 हजार बेरोजगारों को रोजगार
वहीं, इंटक नेता अर्धेंदू शेखर गांगुली ने कहा कि पहले जिला उपायुक्त की ओर से घोषणा की गई थी कि कोल कंपनी चालू होने पर यहां के 25 हजार बेरोजगारों को रोजगार मिलेगा, लेकिन माइंस चालू होने के बाद दूसरे राज्यों के लोगों को काम पर रखा जा रहा है और यहां के पढ़े-लिखे युवा रोजगार के लिए दूसरे राज्य जाने को मजबूर हैं.

ये भी पढ़ें-ईटीवी भारत की खबर का हुआ असर, डीएओ ने किसानों से की अपील

कोयला ढुलाई ठप
इधर, सड़क जाम होने की सूचना पर सदर बीडीओ संदीप कुमार प्रजापति, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अशोक कुमार सिंह, पुलिस निरीक्षक रामचंद्र सिंह दलबल के साथ पहुंचे और प्रदर्शन कर रहे युवाओं को समझाने-बुझाने का प्रयास किया, लेकिन किसी ने प्रशासन की एक नहीं सुनी. कोयला ढुलाई ठप होने की सूचना पर कोल कंपनी के भी कुछ अधिकारी वहां पहुंचे. मामले में बीडीओ प्रजापति ने कहा कि युवाओं के मांग पत्र उपायुक्त को सौपा जाएगा और कोल कंपनी के साथ बैठकर इस पर वार्ता होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details