पाकुड़: जिले के एक मात्र पोलटेक्निक कॉलेज में अब बीसीए की पढ़ाई होगी(BCA studies will be done in Pakur). बीसीए की पढ़ाई करने वाले छात्रों के लिए नामांकन भी शुरू कर दिया गया है. पहले सत्र में 60 छात्रों का ही नामांकन लिया जाएगा. पॉलिटेक्निक कॉलेज के निदेशक अभिजीत कुमार ने इसकी जानकारी दी.
ये भी पढ़ेंःपाकुड़ में बालिका शिक्षा को बलः स्मार्ट क्लास और कंप्यूटर से जुड़ीं ग्रामीण क्षेत्र की लड़कियां
निदेशक अभिजीत कुमार ने बताया कि छात्राओं के लिए पचास फीसदी से अधिक सीटें रिजर्व रहेंगी. बीसीए में नामांकन में स्थानीय युवाओं को प्राथमिकता दी जाएगी. उन्होंने बताया कि यहां के बच्चों को बीसीए की पढ़ाई के लिए बाहर जाना पड़ता है और वैसे अभिभावक जो आर्थिक रूप से कमजोर हैं, वह अपने बच्चों को पढ़ाई के लिए बाहर नहीं भेज सकते हैं उनके लिए सरकार ने पॉलिटेक्निक कॉलेज में बीसीए की पढ़ाई शुरू कराने का निर्णय लिया है.
निदेशक अभिजीत कुमार ने बताया बीसीए की पढ़ाई के लिए बच्चों को 6 सेमेस्टर पूरा करने में तीन साल लगेगा और उन्हें प्रति सेमेस्टर मात्र 20 हजार रुपये खर्च आएंगे. निदेशक ने बताया कि पॉलिटेक्निक कॉलेज में पढ़ाई करने वाले छात्र छात्राओं को देश के सैकड़ों कंपनियों में प्लेसमेंट भी दिया है. उन्होंने बताया कि बीसीए की पढ़ाई करने वाले छात्र छात्राओं को भी प्लेसमेंट दिया जाएगा. निदेशक ने कहा कि पॉलिटेक्निक कॉलेज में बीसीए में नामांकित बच्चों को थ्योरी एवं प्रेक्टिकल के लिए अच्छे शिक्षक एवं प्रेक्टिकल क्लास की व्यवस्था की गई है.
निदेशक ने कहा कि पॉलिटेक्निक कॉलेज तकनीकी शिक्षा के साथ ही कौशल विकास का हब बनेगा. पत्रकार सम्मेलन के दौरान पॉलिटेक्निक की उपलब्धियों को भी बताया गया. मौके पर शासी निकाय सदस्य रेणुका यशस्वी, निखिल चंद्र सहित अन्य शिक्षक मौजूद थे.