झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

पाकुड़: मूलभूत सुविधाओं से वंचित यहां के ग्रामीण, नगर परिषद से लगाई गुहार - villager appealed to the city council

पाकुड़ के अलीगंज के नीचे टोला में लोग आज भी मूलभूत सुविधाओं से कोसों दूर है. इस गांव में न पीने का पानी है, न आने-जाने के लिए सड़क और न ही बिजली. बीते पांच साल से इस मुहल्ले के लोग मूलभूत सुविधाएं पाने के लिए नगर परिषद का चक्कर काट रहे हैं लेकनि आज तक सुविधा के नाम पर कुछ भी मुहैया नहीं कराया गया है.

Basic facilities are not available in Aliganj at Pakur
गुहार लगाते ग्रामीण

By

Published : Jan 31, 2020, 10:26 AM IST

पाकुड़: जिले के नगर क्षेत्र में ऐसा मुहल्ला भी है जहां के लोग मूलभूत सुविधाओं से दूर हैं. वह मोहल्ला है वार्ड संख्या तीन का छोटी अलीगंज के नीचे टोला. इस मुहल्ले में 100 घर हैं और इन घरों में रहने वाले लोगों को पीने का पानी और मुहल्ले से बाजार तक आने जाने के लिए एक अदद सड़क तक मुहैया नहीं कराई गई है. मोहल्ले के लोग जान जोखिम में डालकर आज भी बांस के सहारे बिजली का तार अपने घरों तक ले जाते हैं.

देखें पूरी खबर

बीते पांच साल से मोहल्ले के लोग सड़क, पानी के लिए नगर परिषद का चक्कर लगा रहे हैं लेकिन इनकी कोई सुन ही नहीं रहा है. फलस्वरूप मोहल्ले के लोग अब आंदोलन के लिए गोलबंद होने लगे हैं. उनका कहना है कि नगर परिषद के कर्मी इस वार्ड के सभी से होल्डिंग टेक्स समय पर जरूर लेते हैं पर सुविधा के नाम पर कुछ भी मुहैया नहीं कराया जाता है.

ये भी देखें-सरायकेला: औद्योगिक मंदी से जूझ रहे व्यवसायी और उद्यमियों ने कहा- राहत पैकेज नहीं बजट में चमत्कारी पैकेज चाहिए

वहीं, इस मामले में नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी गंगाराम ठाकुर का कहना है कि इन समस्याओं से संबंधित आवेदन दिया गया है और इसकी जांच कराई जाएगी. उन्होंने बताया कि जहां तक बिजली खंभे की बात है, इसकी सूचना विद्युत विभाग को दी जाएगी और खंभा लगवाने के कार्य कराया जाएगा और जल्द ही पाइप लाइन के जरिए पेयजल उपलब्ध कराया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details