झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

पाकुड़: सालों से बंद पड़ा सड़क निर्माण कार्य, ग्रामीणों ने जतायी नाराजगी

पाकुड़ में लगभग एक साल बीत जाने के बाद भी सड़क निर्माण कार्य पूरा नहीं हो पाया है. जिसके कारण ग्रामीणों और राहगीरों को लगातार परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, बावजूद इसके विभाग गंभीर नजर नहीं आ रहा है, जिसके कारण ग्रामीणों में आक्रोश है.

bad condition of road
सड़क निर्माण कार्य बंद

By

Published : Jul 16, 2020, 6:00 PM IST

पाकुड़: जिले के हिरणपुर प्रखंड में शहरग्राम से डांगापाड़ तक के सड़क निर्माण का कार्य पीडब्ल्यूडी ने लिया था. इसके तहत शहरग्राम से डांगापाड़ा होते हुए मोहनपुर तक 16.1 किलोमीटर सड़क निर्माण कराने की जिम्म्दारी थी, लेकिल साल भर बीत जाने के बाद भी सड़क का निर्माण नहीं हो सका, जिसके कारण ग्रामीणों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है और वे लगातार संबंधित विभाग के प्रति रोष जाहिर कर रहे हैं.

देखें स्पेशल स्टोरी

11 करोड़ 52 लाख की राशि करायी गयी है उपलब्थ

इस सड़क के निर्माण कार्य के लिए 11 करोड़ 52 लाख की राशि उपलब्थ करायी जा चुकी है. 11 करोड़ 52 लाख की राशि से बनने वाली इस सड़क का शिलान्यास बीते वर्ष अक्टूबर माह में राजमहल संसदीय क्षेत्र के सांसद विजय हांसदा किया था, लेकिन सड़क गुणवत्ता निर्माण की बात तो दूर सड़क निर्माण के लिए काम ही चालू नहीं किया गया है.

क्या है ग्रामीणों का कहना

ग्रामीणों का कहना है कि योजना के संवेदक ने 1 करोड़ 4 लाख का भुगतान विभाग से लिया है और इसके एवज में पुलिया का निर्माण कराया है. सड़क निर्माण कार्य चालू नहीं किए जाने और इससे हो रही परेशानी को लेकर गांव के लोग सरकार को कोस रहे हैं. लोगों का कहना है कि संवेदक विभाग पर भारी पड़ गया है, जिसका खामियाजा ग्रामीणों को भुगतना पड़ रहा है. ग्रामीणों ने कहा कि बरसात के इस मौसम में कम से कम से कम गड्ढों को ही भर दिया जाता, तो लोगों को दुर्घटना का शिकार नहीं होना पड़ता.

ये भी पढ़ें-जहां फोन पर बात करने के लिए नेटवर्क नहीं, वहां ऑनलाइन पढ़ाई कैसे करें बच्चे

सड़क बन गया है तालाब

गांव के बीच से होकर गुजरने वाली सड़क पर ही तालाब बन गया है. इस रास्ते से होकर गुजरने वालों को कई तरह की कठिनाइयों से गुजरना पड़ रहा है. इन सबके बावजूद सड़क निर्माण कार्य तेजी से नहीं किया जा रहा है जिससे ग्रामीणों में सड़क निर्माण के ठेकेदार के प्रति आक्रोश व्याप्त है.

क्या है अभियंता का कहना

इस मामले में ग्रामीण कार्य विभाग के कार्यपालक अभियंता सनथ सोरेन ने बताया सड़क निर्माण का जिम्मा चित्रा कंस्ट्रक्शन को दिया गया है और कंपनी ने वर्तमान में गार्डवाल के अलावा पुल-पुलिया का निर्माण कराया जा रहा है. उन्होंने बताया की इकरारनामा के मुताबिक ठेकेदार के पास काफी समय है और सड़क का काम कराया जाएगा. तत्काल लोगों को आवागमन में दिक्कत न हो, इसके लिए ठेकेदार को सड़क में उभरे गड्ढों में डस्ट फिलिंग का निर्देश दिया गया है और जल्द ही इस कार्य को पूरा कर लिया जाएगा. जिससे ग्रामीणों को किसी भी तरीके की परेशानी के सामना न करना पड़े और वे आसानी से आवागमन कर सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details