पाकुड़: जिले के हजारों पटसन की खेती करने वाले किसानों का न तो सरकार विकास कर पायी है और न ही उनका विश्वास जितने में सफल हो पाई है. ये किसान पटसन की खेती कर किसी तरह कमाई करने को विवश है. इसके लिए केंद्र की मोदी सरकार हो या राज्य की रघुवर की सरकार किसी ने कोई ठोस कदम नहीं उटाया है.
पाकुड़ जिला का एकमात्र सदर प्रखंड, जहां वृहत पैमाने पर हजारों की संख्या में किसान पटसन की खेती किया करते है. पाकुड़ के सदर प्रखंड का इलामी, सितेशनगर, चांचकी, कांकरबोना, उदयनारायणपुर, भवानीपुर, हरिहरा, गंधाईपुर, हरिगंज, मनिरामपुर, जानकीनगर, बल्लभपुर सहित दर्जनो गांव के लगभग 18 सौ एकड़ कृषि योग्य भुमि में पटसन की खेती होती है. सदर प्रखंड के इन गांवों के लगभग 4 से 5 हजार किसान प्रतिवर्ष अपने खेतों में पटसन उपजाया करते है.
इन किसानों को सरकार न तो आर्थिक रूप से कोई सहयोग करती और न ही इन्हें प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना से लाभांवित किया जाता है, लेकिन कृषि विभाग कुछ किसानों को प्रशिक्षण जरूर दिलाता है. किसान सिर्फ सरकार की गलत नीतियों का शिकार ही नहीं हो रहे है, बल्कि इन्हें मौसम की मार भी झेलने को विवश होना पड़ता है. सरकार की उपेक्षा नीति का ही नतीजा है कि पटसन की खेती करने वाले किसानों को अलग राज्य बनने के बाद न तो उचित मूल्य दिलाई गयी और न ही इनके जुट को खरीदने के लिए बाजार मुहैया कराये गए.