पाकुड़: लिट्टीपाड़ा के नावाडीह में जेवीएम प्रत्याशी रसका हेंब्रम के पक्ष में जेवीएम सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी ने चुनावी सभा को संबोधित किया. बाबूलाल मरांडी ने इस दौरान रघुवर सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्रहोंने कहा कि रघुवर शासनकाल में लाखों गरीबों का राशन कार्ड छिन लिया गया तो लाखों लोगों को पेंशन से वंचित किया गया. 50 सीट पर अब तक चुनाव हो गए हैं और तीस सीटों पर हमारी जीत होगी. गरीबों को उनका हक कैसे मिलता है यह हम करके दिखाएंगे. आप राज्य में जेवीएम की सरकार बनाएं.
'बेरोजगारों को रोजगार देने का काम होगा'
बाबूलाल मरांडी ने कहा कि पांच साल के रघुवर शासनकाल में जेपीएससी की परीक्षाएं ठीक से नहीं कराई गई. उन्होंने कहा कि रघुवर सरकार के शासनकाल में भ्रष्टाचार और घोटाले सबसे ज्यादा हुए. बाबूलाल ने कहा कि जेवीएम की सरकार बनने पर गरीब युवक युवतियों को सरकारी खर्च पर तकनीकी शिक्षा मुहैया कराई जाएगी और यहां के बेरोजगारों को रोजगार देने का काम होगा.