पाकुड़: भारतीय जनता पार्टी में घर वापसी के बाद पूर्व मुख्यमंत्री सह भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी पहली बार पाकुड़ पहुंचे. पाकुड़ पहुंचते ही बाबूलाल मरांडी का भाजपा कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी से स्वागत किया. इस दौरान सम्मेलन को संबोधित करते हुए भाजपा नेता बाबूलाल मरांडी ने हेमंत सरकार पर जमकर हमला बोला.
बाबूलाल मरांडी ने श्रद्धांजलि अर्पित की
जिले के अमड़ापाड़ा, लिट्टीपाड़ा और हिरणपुर प्रखंड में बाबूलाल मरांडी ने शहीद सिदो-कान्हू, तिलकामांझी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और श्रद्धांजलि अर्पित की. भाजपा जिला अध्यक्ष बलराम दुबे, जिला परिषद अध्यक्ष बाबूधन मुर्मू, पूर्व सांसद सोम मरांडी, पूर्व विधायक मिस्त्री सोरेन सहित सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने पूर्व मुख्यमंत्री का स्वागत किया. बाबूलाल मरांडी ने लिट्टीपाड़ा ग्रामीण डाकबंगला परिसर में भाजपा अनुसूचित जनजाति मोर्चा कार्यकर्ता सम्मेलन में हिस्सा लिया.
बाबूलाल मरांडी ने हेमंत सरकार पर बोला हमला
सम्मेलन को संबोधित करते हुए भाजपा नेता बाबूलाल मरांडी ने हेमंत सरकार पर जमकर हमला बोला. अपने संबोधन में कहा कि हेमंत सरकार खान खनिज को लूटने का काम कर रही है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के पास जो विभाग है इन विभागों में लूट की खुली छूट मिली हुई है. बाबूलाल मरांडी ने कहा कि सरकार ने बेरोजगारों को नौकरी और किसानों की ऋण माफी की घोषणा की थी लेकिन सरकार के एक साल पूरे हो गए पर वादा पूरा नहीं हुआ. उन्होंने कहा कि सरकार की नाकामियों को सड़क से सदन तक ले जाने का काम पार्टी कर रही है.
ये भी पढ़े-बंद ही रहेंगे 351 आवासीय स्कूल, कोरोना की आशंका के चलते सरकार ने नहीं दी खोलने की अनुमति
दबाव में काम कर रहें विधानसभा अध्यक्ष
दलबदल मामले में विधानसभा अध्यक्ष ने नोटिस किए जाने को लेकर बाबूलाल मरांडी ने कहा कि विधानसभा अध्यक्ष के दबाव में काम कर रहे हैं यह तो वही बता सकेंगे. उन्होंने कहा कि विलय और विघटन का अधिकार इलेक्शन कमिशन के पास न कि विधानसभा अध्यक्ष के पास और जब भाजपा की सहमति दी. जिसके बाद इलेक्शन कमिशन लिख दिया गया और जांच पड़ताल कर मुहर भी लगाया गया. उन्होंने कहा कि पिछले दिनों राज्यसभा के चुनाव में भाजपा विधायक के नाते मतदान किया. उन्होंने कहा कि इस मामले को विधानसभा अध्यक्ष लटकाए हुए हैं. उच्च न्यायालय के आदेश के बाद भी अन्य से शिकायत करा कर नोटिस किया गया.