पाकुड़: झारखंड के पाकुड़ जिले में किसी तरह ऑटो चालकों पर कानून का डंडा चल रहा है. जिनके परमिट नहीं है उनसे जुर्माना वसूला जा रहा है. हाल के दिनों में एसपी राजीव रंजन सिंह के निर्देश पर ऑटो और मोटरसाइकिल जैसे वाहनों की जांच को लेकर अभियान चलाई गई. इस दौरान मेजर अवधेश कुमार सिंह के नेतृत्व में वाहन जांच अभियान के दौरान दर्जनों ऑटो जब्त किए गए. जिन मालिकों के पास वाहन परमिट नहीं था, उन्हें हजारों रुपये का जुर्माना भरना पड़ा.
ऑटो चालक झेल रहे हैं जुर्माने की मार, परमिट देने में डीटीओ लाचार - झारखंड समाचार
पाकुड़ जिले में ऑटो चालको को परमिट न मिलने पर जुर्माना भरना पड़ रहा है. यही वजह है कि वे कैंप लगाकर परमिट निर्गत करने की भी मांग कर रहे हैं. हालांकि इसके बाद भी परिवाहन विभाग इस मामले को लेकर बेपरवाह है.
ये भी देखें- तालाब जीर्णोद्धार के नाम पर धोखाधड़ी, विभागीय अधिकारियों ने ब्लैंक चेक पर कराए हस्ताक्षर
कैंप लगाकर परमीट निर्गत करने की मांग
वाहन मालिकों का कहना है कि परिवहन विभाग जिला मुख्यालय पर परमिट नहीं देता है क्योंकि इसकी व्यवस्था विभागीय स्तर से प्रमंडल मुख्यालय दुमका में की गई है. यही वजह है कि वाहन मालिकों ने जिला मुख्यालय में कैंप लगाकर परमिट निर्गत करने की मांग की है. मामले में परिवहन विभाग की रोड सेफ्टी टीम के मैनेंजर ने बताया कि विभाग के आदेश से वाहन जांच अभियान चलाया गया है. उन्होनें बताया कि ऑटो चालकों को कैंप लगाकर परमिट दिलाने के लिए कई बार लिस्ट मांगा गया लेकिन उन्होंने कोई पहल नहीं की.