पाकुड़: जिले के मालपहाड़ी ओपी क्षेत्र की एक विवाहित महिला के बयान पर थाने में दुष्कर्म का मामला दर्ज किया गया है. पीड़ित महिला के बयान पर कांड संख्या 64/21 व भादवी की धारा 376 व 511 के तहत आरोपी को नामजद अभियुक्त बनाया गया है.
पाकुड़ में महिला से दुष्कर्म का प्रयास, मुकदमा दर्ज - पाकुड़ में रेप के मामले
पाकुड़ में एक युवक ने एक विवाहित महिला के साथ दुष्कर्म का प्रयास किया. मामले में पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया और जांच में जुट गई.
इसे भी पढ़ें-लातेहारः बारात में आए दो लोगों ने किया नाबालिग के साथ दुष्कर्म, गिरफ्तार
पीड़िता के मुताबिक बीते 3 मई को आरोपी उसके घर पहुंचा और छेड़खानी करने लगा. महिला के शोर मचाने पर वह फरार हो गया. पीड़िता के मुताबिक उसने मामले की जानकारी परिजनों सहित ग्रामप्रधान को दी. जिसके बाद गांव में पंचायत बुलाई गई, लेकिन आरोपी पंचायत में नहीं पहुंचा. पीड़िता ने मामले की जानकारी मालपहाड़ी ओपी को दी. पीड़िता के मुताबिक घटना के बाद कई बार शिकायत वापस लेने की धमकी भी दी गई. मालपहाड़ी ओपी प्रभारी सुकरू उरांव ने बताया कि पीड़िता के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और मामले का अनुसंधान किया जा रहा.