पाकुड़: जिले के महेशपुर थाने में पदस्थापित सहायक निरीक्षक विनोद कुमार मल्लिक का हृदय गति रुकने से निधन हो गया. वह मूल रूप से बिहार के दरभंगा जिले के रहने वाले थे. सोमवार रात उनके सीने में अचानक दर्द उठा था. आनन-फानन में उन्हें इलाज के लिए पुलिसकर्मियों की मदद से पश्चिम बंगाल के अस्पताल में भर्ती कराया था.
सहायक अवर निरीक्षक विनोद मल्लिक का शव पाकुड़ सदर अस्पताल लाया गया, जहां उनका पोस्टमार्टम कराया गया. पोस्टमार्टम के उपरांत उन्हें पुलिस केंद्र में एसपी मणिलाल मंडल, एसडीपीओ अजीत कुमार विमल, मुख्यालय डीएसपी बीएन प्रसाद के अलावा मेजर सहित कई थानों के थानेदार, पुलिस अधिकारी और जवानों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी. अंतिम सलामी के बाद एएसआई मल्लिक का शव गिरिडीह भेजा गया.