झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

हार्ट अटैक से ASI विनोद कुमार मल्लिक का निधन, पुलिस जवानों ने दी अंतिम सलामी - pakur news

पाकुड़ के महेशपुर थाना में पदस्थापित सहायक निरीक्षक विनोद कुमार मल्लिक का हृदय गति रुकने से निधन हो गया. इस घटना के बाद से परिवार में मातम का माहौल है.

Assistant Inspector Vinod Kumar Mallik died of cardiac attack
हृदय गति रुकने से जमादार विनोद कुमार मल्लिक का निधन

By

Published : Dec 8, 2020, 3:28 PM IST

Updated : Dec 8, 2020, 3:49 PM IST

पाकुड़: जिले के महेशपुर थाने में पदस्थापित सहायक निरीक्षक विनोद कुमार मल्लिक का हृदय गति रुकने से निधन हो गया. वह मूल रूप से बिहार के दरभंगा जिले के रहने वाले थे. सोमवार रात उनके सीने में अचानक दर्द उठा था. आनन-फानन में उन्हें इलाज के लिए पुलिसकर्मियों की मदद से पश्चिम बंगाल के अस्पताल में भर्ती कराया था.

देखें पूरी खबर


सहायक अवर निरीक्षक विनोद मल्लिक का शव पाकुड़ सदर अस्पताल लाया गया, जहां उनका पोस्टमार्टम कराया गया. पोस्टमार्टम के उपरांत उन्हें पुलिस केंद्र में एसपी मणिलाल मंडल, एसडीपीओ अजीत कुमार विमल, मुख्यालय डीएसपी बीएन प्रसाद के अलावा मेजर सहित कई थानों के थानेदार, पुलिस अधिकारी और जवानों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी. अंतिम सलामी के बाद एएसआई मल्लिक का शव गिरिडीह भेजा गया.

ये भी पढ़ें-भारत बंद समर्थकों के सामने मूकदर्शक बनी रही पुलिस, घंटों रहा सड़क जाम

मामले में एसपी मणिलाल मंडल ने बताया कि एएसआई विनोद कुमार मल्लिक की तबीयत अचानक बिगड़ गयी थी और उन्हें इलाज के लिए पश्चिम बंगाल के मुरारोई में भर्ती कराया गया था, जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उन्हें रेफर कर दिया था. बर्धमान ले जाने के क्रम में रास्ते में ही उन्होंने दम तोड़ दिया. उनकी पत्नी को एसपी सहित अन्य अधिकारियों ने सांत्वना दी. एसपी ने कहा कि पुलिस परिवार हमेशा आपके साथ है और जब भी आवश्यकता पड़े, बेहिचक याद करें.

Last Updated : Dec 8, 2020, 3:49 PM IST

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details