पाकुड़: जिला पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने मोटरसाइकिल चोर गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है. साथ ही चोरी के दो मोटरसाइकिल के साथ एक देसी कट्टा और दो जिंदा कारतूस भी जब्त किया गया है.
एसपी राजीव रंजन सिंह ने बताया कि पाकुड़ जिले में मोटरसाइकिल चोर गिरोह के सदस्य कुछ दिनों से सक्रिय थे. जो चोरी की बाइक खरीद-बिक्री का काम करते थे. उन्होंने बताया कि बाइक चोरी की घटना की शिकायत के बाद से पुलिस लगातार छानबीन कर रही थी. एसपी ने बताया कि इस गिरोह के सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए एसआईटी गठित की गई थी. महेशपुर अनुमंडल के पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में यह छापेमारी की गई थी.