पाकुड़:5वें चरण के चुनाव-प्रचार के अंतिम दिन केंद्रीय कल्याण मंत्री अर्जुन मुंडा ने महेशपुर विधानसभा क्षेत्र के रामनाथपुर फुटबॉल मैदान में एक चुनावी जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने लोगों से भाजपा प्रत्याशी मिस्त्री सोरेन के पक्ष में मतदान करने की अपील की.
जातिवाद की राजनीति नहीं करती है भाजपा
मंत्री ने पार्टी के पक्ष में वोट की अपील करते हुए कहा कि केंद्र और राज्य सरकार ने अपने कार्यकाल में शौचालय, प्रधानमंत्री आवास, उज्ज्वला योजना के तहत मुफ्त गैस सिलेंडर, आयुष्मान भारत, हर घर बिजली, किसान सम्मान योजना सहित कई जनकल्याणकारी योजनाओं को धरातल पर उतारा है. उन्होंने कहा कि भाजपा ही एक ऐसी पार्टी है जो जातिवाद की राजनीति नहीं करती है.
ये भी पढ़ें-लोहे की कड़ाही में खाना बनाना, खून की कमी को दूर भगाना
जनता को लुटने के लिए बना है गठबंधन
कल्याण मंत्री ने कहा कि भाजपा की डबल इंजन के शासनकाल में संथाली भाषा को आठवीं सूचि में शामिल किया गया है. अगर प्रदेश में दोबारा भाजपा की सरकार बनेगी तो ये डबल इंजन की सरकार फुल स्पीड में विकास की गाड़ी चलाएगी और इसका लाभ हर गरीब तबके के लोगों तक पहुंचेगा. उन्होंने अपने संबोधन में विपक्षियों पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि झारखंड में झामुमो और कांग्रेस का गठबंधन ने लोगों को बता दिया है कि वह गठबंधन सिर्फ और सिर्फ जनता को लुटने के लिए बना है.
महागठबंधन की मंसा
मंत्री अर्जुन मुंडा ने कहा कि जनता महागठबंधन की मंसा को समझ चूकी है और आने वाले 20 दिसंबर को इसका जबाब जरूर देगी. इस मौके पर पार्टी प्रत्याशी मिस्त्री सोरेन, दुर्गा मरांडी, नोरेन साहा और विजय भंडारी उपस्थित रहे.