पाकुड़:जिला के लिट्टीपाड़ा प्रखंड के गुड़ापहाड़ गांव में करंट लगने से एक 55 वर्षीय वृद्ध की मौत हो गई. घटना के बाद मृतक के परिजनों में मातम छा गया है. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस पदाधिकारी मौके पर पहुंचे और मामले की जानकारी विद्युत विभाग को दिया, जिसके बाद बिजली काटा गया और शव को पेड़ से उतारकर पोस्टमाटम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया.
जानकारी के अनुसार गुड़ापहाड़ गांव के 55 वर्षीय रूपा पहाड़िया जलावन के लिए सूखी लकड़ी तोड़ने एक पेड़ पर चढ़ा था. इसी दौरान वह 11 हजार वोल्ट तार के चपेट में आ गया, जिससे मौके पर पर ही उसकी मौत हो गई. आसपास लोगों ने पेड़ पर लटकता शव को देख मामले की जानकारी लिट्टीपाड़ा थाना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस पदाधिकारी सदलबल गुड़ापहाड़ गांव पहुंचे और बिजली कटवाकर शव को पेड़ से उतरवाया.