झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

11 मई को अमित शाह का पाकुड़ दौरा, हेमलाल मुर्मू के पक्ष में लोगों से मतदान की करेंगे अपील - jharkhand news

पाकुड़ में 11 मई को बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह चुनावी सभा को संबोधित करने आंएगे. वो यहां राजमहल लोकसभा के भाजपा प्रत्याशी हेमलाल मुर्मू के पक्ष में लोगों से मतदान की अपील करेंगे.

चुनावी सभा की तैयारी

By

Published : May 10, 2019, 1:13 PM IST

पाकुड़: जिले के हिरणपुर प्रखंड में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह 11 मई को चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह हिरणपुर फुटबाल मैदान में दिन के 10 बजे हेलीकाप्टर से पहुंचेंगे.

देखें पूरी खबर

अमित शाह यहां राजमहल लोकसभा के भाजपा प्रत्याशी हेमलाल मुर्मू के पक्ष में लोगों से मतदान की अपील करेंगे. भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनावी सभा को सफल बनाने के लिए पार्टी कार्यकर्ता जुटे हुए हैं. उनकी सुरक्षा को लेकर भी प्रशासन ने चाक-चौबंद बंदोबस्त की है. एसपीजी के अलावा सुरक्षा को लेकर बड़े अधिकारी भी पाकुड़ पहुंच चुके है. लोकसभा प्रभारी कर्नल संजय सिंह ने बताया कि अमित शाह की चुनावी सभा में 30 हजार लोगों के बैठने को लेकर इंतजाम किए गए हैं.

ये भी पढ़ें-स्मार्ट रोड के निर्माण कार्य का विभागीय सचिव ने किया निरीक्षण, समय से कार्य पूरा करने का निर्देश

इस मौके पर प्रदेश प्रवक्ता मिस्फीका हसन ने कि बताया राष्ट्रीय अध्यक्ष के आगमन को लेकर तैयारी पूरी कर ली गई है. उन्होंने बताया कि बूथस्तर पर सभी कार्यकर्ताओं को सूचना दी गई है और ये चुनावी सभा ऐतिहासिक होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details