पाकुड़: झारखंड राज्य में गहरायी बिजली संकट को लेकर राज्य के ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम ने पाकुड़ जिला मुख्यालय (Pakur District Headquarters) में पत्रकार सम्मेलन कर कहा कि पाकुड़ ही नही बल्कि पूरे झारखंड में बिजली की समस्या उत्पन्न हो गयी है. जल्द कैबिनेट की बैठक में बिजली की समस्या को लेकर चर्चा की जाएगी और इस पर समाधान निकाला जाएगा.
इसे भी पढ़ें:तेनुघाट थर्मल पावर प्लांट का एक यूनिट बंद, भीषण गर्मी के बीच बिजली संकट से लोग परेशान
तेनुघाट में बिजली उत्पादन ठप: मंत्री आलमगीर आलम (Rural Development Minister Alamgir Alam) ने कहा कि पहले झारखंड को 1300 मेगावाट बिजली मिलती थी और इससे लोगों की जरूरतें पूरी हो जाती थी. लेकिन, हाल के दिनों में किये गए सर्वेक्षण से पता चला है कि गर्मी के कारण झारखंड को 2500 मेगावाट बिजली की आवश्यकता है और राज्य में इतना बिजली उत्पादन नहीं होता है. मंत्री आलमगीर आलम ने कहा कि तेनुघाट में 300 मेगावाट बिजली का उत्पादन होता था और कुछ दूसरे राज्यों से लेकर काम चलाया जा रहा है. हाल के दिनों में तेनुघाट में बिजली उत्पादन ठप हो गया है जिसके कारण बिजली की समस्या बढ़ गयी है.
केंद्र पर आरोप: इसके अलावा मंत्री ने कहा केंद्र सरकार की कुछ गलत नीतियों के कारण भी झारखंड में बिजली समस्या उत्पन्न हुई है. मंत्री ने कहा कि झारखंड को मिलने वाली राशि को केंद्र समय पर नहीं दे रही है जिसके कारण अन्य राज्यों को बिजली के लिए भुगतान करने में समस्या उत्पन्न हुई है. मंत्री ने कहा कि बिजली संकट को दूर करने के लिए झारखंड सरकार गंभीर है और जल्द कैबिनेट की बैठक में बिजली समस्या समाधान पर निर्णय लिया जाएगा.