झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

जेवीएम के आरोप को कांग्रेस ने बताया बेबुनियाद, मंत्री ने कहा- कांग्रेस नहीं करती जोड़-तोड़ की राजनीति - कांग्रेस ने जेवीएम के आरोप पर दी प्रतिक्रिया

जेवीएम ने विधायक प्रदीप यादव और बंधु तिर्की को पार्टी विरोधी कार्य करने पर बाहर का रास्ता दिखा दिया है, जिसके बाद दोनों ने दिल्ली जाकर कांग्रेस के आलाकमान से मुलाकात की है. जेवीएम सुप्रीमो ने कांग्रेस पर जेवीएम के विधायकों को तोड़ने का भी आरोप लगाया है, जिसके बाद कांग्रेस ने जेवीएम पर निशाना साधा है.

Alamgir Alam reacted to JVM blame in pakur
जेवीएम के आरोप को कांग्रेस ने बताया बेबुनियाद

By

Published : Jan 26, 2020, 8:24 PM IST

पाकुड़ : झारखंड में जेवीएम में हुए उथल पुथल के बाद राजनीतिक पारा चरम पर है. जेवीएम के दो विधायक प्रदीप यादव और बंधु तिर्की ने दिल्ली जाकर कांग्रेस के आलाकमान से भी मुलाकात की है. पार्टी सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी ने कांग्रेस पार्टी पर विधायकों को तोड़ने का आरोप लगाया है. इसे लेकर झारखंड सरकार के मंत्री आलमगीर आलम ने प्रतिक्रिया दी है.

देखें पूरी खबर

मंत्री आलमगीर आलम ने कहा है कि कांग्रेस तोड़ने और जोड़ने का काम नहीं करती, यदि हमारी पार्टी ऐसा करती तो रांची में ही सब कुछ हो जाता. उन्होंने बाबूलाल के आरोपों को बेबुनियाद बताया है. उन्होंने कहा कि बाबूलाल मरांडी बड़े नेता हैं, 24 दिसंबर को गठबंधन को समर्थन देने का लिखित पत्र उन्होंने दिया था. उन्होंने बताया कि बाबूलाल मरांडी के गठबंधन से समर्थन वापस लेने के पहले जो हुआ है वो जगजाहिर है. मंत्री ने कहा कि बाबूलाल मरांडी के विधायक ही पार्टी में नहीं रहना चाहते तो हमारी पार्टी क्या करेगी.

इसे भी पढ़ें:- पथ निर्माण विभाग के अभियंता प्रमुख निलंबित, 4 विभागों में हुए काम की होगी जांच

बता दें कि 24 जनवरी को झाविमो सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को यूपीए सरकार से समर्थन वापस लेने के लिए पत्र लिखा था, जिसमें उन्होंने कांग्रेस पर जेवीएम के विधायक को तोड़ने का आरोप लगाया था. झाविमो सुप्रीमो ने विधानसभा अध्यक्ष से भी पार्टी विधायक दल के नेता प्रदीप यादव को मुक्त करने के लिए पत्रचार किया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details