पाकुड़ : झारखंड में जेवीएम में हुए उथल पुथल के बाद राजनीतिक पारा चरम पर है. जेवीएम के दो विधायक प्रदीप यादव और बंधु तिर्की ने दिल्ली जाकर कांग्रेस के आलाकमान से भी मुलाकात की है. पार्टी सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी ने कांग्रेस पार्टी पर विधायकों को तोड़ने का आरोप लगाया है. इसे लेकर झारखंड सरकार के मंत्री आलमगीर आलम ने प्रतिक्रिया दी है.
मंत्री आलमगीर आलम ने कहा है कि कांग्रेस तोड़ने और जोड़ने का काम नहीं करती, यदि हमारी पार्टी ऐसा करती तो रांची में ही सब कुछ हो जाता. उन्होंने बाबूलाल के आरोपों को बेबुनियाद बताया है. उन्होंने कहा कि बाबूलाल मरांडी बड़े नेता हैं, 24 दिसंबर को गठबंधन को समर्थन देने का लिखित पत्र उन्होंने दिया था. उन्होंने बताया कि बाबूलाल मरांडी के गठबंधन से समर्थन वापस लेने के पहले जो हुआ है वो जगजाहिर है. मंत्री ने कहा कि बाबूलाल मरांडी के विधायक ही पार्टी में नहीं रहना चाहते तो हमारी पार्टी क्या करेगी.