पाकुड़:आजसूपार्टी सुप्रीमो सुदेश महतो ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि अब दिल्ली से विकास नहीं होगा गांव के विकास से ही राज्य का विकास होगा. झारखंड में आजसू के पक्ष में हवा बह रही है और बड़ा जनादेश हमें मिलने वाला है. अब स्वर्णरेखा से गंगा तक सिर्फ और सिर्फ केला की खेती होगी. उन्होंने कहा कि 65 पार का नारा अब खत्म हो गया है. झारखंड में बच्चों की पढ़ाई के साथ राजनीति अब नहीं चलेगी. आजसू की सरकार बनते ही कैबिनेट की पहली बैठक में मदरसों में भी मिड डे मील की योजना की व्यवस्था और मदरसा शिक्षकों को सरकारी शिक्षकों के अनुरूप वेतन देने का फैसला लिया जाएगा.
इस बार 65 पार नहीं, स्वर्णरेखा से गंगा तक सिर्फ होगी केला की खेती: सुदेश महतो - पाकुड़ विधानसभा सीट
पाकुड़ में आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि 65 पार का नारा अब खत्म हो गया है. इस बार स्वर्णरेखा से गंगा तक सिर्फ होगी केला की खेती होगी.
ये भी पढ़ें-पाकुड़: ट्रांसपोर्टर्स ने किया BGR कंपनी का विरोध, कहा- नहीं अपनानी चाहिए दोहरी नीति
आजसू सुप्रीमो ने कहा कि राज्य में नेतृत्व परिवर्तन होगा और क्षेत्रीय पार्टियों में से आजसू की ही सरकार बनेगी. उन्होंने कहा कि पाकुड़ विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी अकील अख्तर और महेशपुर के प्रत्याशी सुफल मरांडी को जीता कर राज्य में गांव की सरकार बनाएं. नक्सल मामले को लेकर सुदेश ने कहा कि सरकार के सोचने का तरीका इस मामले में बिल्कुल अलग है. सरकार को आमजन को विश्वास में लेना होगा, तभी नक्सलवाद खत्म होगा. सुदेश महतो ने कहा कि झारखंड में चल रहे दल बदल का खेल नहीं बल्कि विचार को बदलना होगा और ऐसा होने से राजनीति भी स्वच्छ होगी.