झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

आजसू प्रत्याशी की ईटीवी भारत से खास बातचीत, कहा- युवाओं को रोजगार देना पहली प्राथमिकता

पाकुड़ से आजसू प्रत्याशी अकील अख्तर ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की. इस दौरान उन्होंने कहा कि अगर वे चुनाव जीतते हैं तो पाकुड़ से पलायन कर गए नौजवानों को वापस लाकर रोजगार मुहैया कराएंगे, साथ ही किसानों के खेतों में पानी पहुंचाने का भी काम करेंगे.

आजसू प्रत्याशी अकील अख्तर ने की ईटीवी भारत से की खास बातचीत
AJSU candidate Akil Akhtar

By

Published : Dec 4, 2019, 1:34 PM IST

Updated : Dec 4, 2019, 3:21 PM IST

पाकुड़: जिले में आजसू प्रत्याशी अकील अख्तर ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की. इस दौरान उन्होंने कहा कि अगर वे चुनाव जीतते हैं तो युवाओं को रोजगार, महिलाओं को सुरक्षा और किसानों की समस्या दूर करने का काम करेंगे.

देखें पूरी खबर

किसानों के खेतों में पानी पहुंचाने का करेंगे काम
आजसू प्रत्याशी ने कहा कि अगर वे चुनाव जीतते है तो जितने भी नौजवान पाकुड़ से पलायन कर गए हैं उन सभी नौजवानों को वापस लाकर रोजगार मुहैया कराएंगे, साथ ही किसानों के खेतों में पानी पहुंचाने का भी काम करेंगे.

भाजपा को समर्थन
अकील अख्तर 2009 में पाकुड़ विधानसभा क्षेत्र से झामुमो के टिकट पर चुनाव जीते थे, लेकिन इस बार वे आजसू से अपना भाग्य आजमा रहे हैं. लेकिन उनके प्रतिद्वंदी प्रत्याशी और उनके समर्थक क्षेत्र में यह चर्चा छेड़ रहे हैं कि आजसू और भाजपा दोनों एक दूसरे के पूरक हैं.

ये भी पढ़ें-नामांकन के अंतिम दिन 17 प्रत्याशियों ने भरा पर्चा, 39 नामांकन पत्रों की होगी 4 दिसंबर को स्कूटनी

रोजगार मुहैया कराना प्राथमिकता
चुनाव प्रचार-प्रसार संपर्क अभियान के दौरान आजसू प्रत्याशी अकील अख्तर 2009 से 2014 तक अपने विधायक कार्यकाल में किए गए कार्यों को लोगों के बीच रख रहे हैं. उनका कहना है कि अगर वे इस बार चुनाव जीतते है तो उनकी पहली प्राथमिकता पाकुड़ से पलायन करने वाले हजारों बेरोजगार युवाओं को वापस लाकर उन्हें रोजगार से मुहैया कराना है.

Last Updated : Dec 4, 2019, 3:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details