झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

पाकुड़: प्रशासन की टीम ने हिरणपुर में की जांच, लॉकडाउन के उल्लंघन पर 20 दुकान सील - खैनी गुटखा बेचना पड़ा महंगा

पाकुड़ में अधिकारियों की टीम ने छापेमारी अभियान चलाया. जिसमें मास्क न पहनने पर कई लोगों के चालान काटे गए. इसके साथ ही मार्केट में प्रतिबंधित गुटखा, पान मसाला और तंबाकू बेचते हुए पकड़े जाने पर प्रशासन ने 20 दुकानों को सील किया.

pakud
दुकानों की जांच करते अधिकारी

By

Published : May 4, 2021, 8:04 PM IST

पाकुड़: कोरोना को रोकने के लिए राज्य सरकार ने लॉकडाउन लगाया है. लॉकडाउन का सही से जिले में पालन किया जा रहा है या नहीं, इसको देखने के लिए प्रशासन ने जांच अभियान चलाया. जांच अभियान का नेतृत्व एसडीओ प्रभात कुमार ने किया. एसडीओ के साथ फूड सेफ्टी ऑफिसर भी मौजूद रहे. इस दौरान अफसरों ने हिरणपुर प्रखंड मुख्यालय स्थित बाजार में छापेमारी की और चोरी छिपे की जा रही बिक्री पर कार्रवाई की.

ये भी पढ़ें-हजारीबाग में सीटी स्कैन कराने वालों की संख्या बढ़ी, कोरोना जांच के लिए सीटी स्कैन करा रहे लोग

गुटखा, खैनी बेचने वाले दुकानों पर हुई छापेमारी

छापेमारी के दौरान कई दुकानदार बिना मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करते पाए गए. कई दुकानों में छापेमारी के दौरान प्रतिबंधित गुटखा, पान मसाला और तंबाकू बेचते पाया गया. अधिकारियों ने भारी मात्रा में इन दुकानों से गुटखा, पान मसाला और तंबाकू को जब्त किया और दुकानें सील कर दीं. फूड सेफ्टी ऑफिसर अमित कुमार ने बताया कि छापेमारी के दौरान कुल 20 दुकानें सील की गईं हैं. उन्होने बताया कि अनुमंडल पदाधिकारी के निर्देश पर सभी दुकानें सील की गईं हैं और अगले आदेश तक बंद रहेगा.

कई दुकानदारों के कटे चालान

वहीं महेशपुर प्रखंड के बीडीओ उमेश मंडल ने प्रखंड मुख्यालय समेत ग्रामीण इलाकों के हाट-बाजारों में लॉकडाउन का उल्लंघन कर रहे कई लोगों को कपड़ा. कई लोग इलेट्रॉनिक्स की दुकानें खोलकर सामान बेचते पकड़े गए. बीडीओ ने इन सभी पांच दुकानों को सील करते हुए 500 रुपये जुर्माना किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details