पाकुड़ :जिले में कोरोना के बढ़ते फैलाव को रोकने के लिए प्रशासन ने सख्त कार्रवाई करना शुरू कर दिया है. लाॅकडाउन का उल्लंघन करने को लेकर जहां वाहनों की जब्ती की जा रही है तो दूसरे राज्य से चोरी छिपे मजदूरों को लाने वाले लोगों के खिलाफ कड़े कदम उठाए जा रहे हैं. साथ ही प्रतिबंध के बावजूद गुटखा, तम्बाकू की बिक्री करने वाले दुकानदारो पर भी प्रशासन का डंडा चलना शुरू हो गया है.
ऐसा ही कुछ शनिवार को जिले में दिखा. जिला मुख्यालय में जहां बिना मास्क लगाये और लाॅकडाउन का उल्लंघन कर परिचालन एवं यात्रियों को ले जाने के मामले में कई वाहनों को जब्त किया तो महेशपुर प्रखंड में गुटखा बेचने वाले एक दुकानदार की दुकान सील कर दी गयी.
अंचलाधिकारी रितेश कुमार जायसवाल लाॅकडाउन का अनुपालन सुनिश्चित कराने के लिए जवानों के साथ गंगड्डा, सोनारपाड़ा एवं दमदमा चेकपोस्ट का निरीक्षण करने निकले थे. निरीक्षण के दौरान उनकी नजर एक दुकान पर पड़ी और जब वहां वे पहुंचे तो दुकानदार दुकान छोड़कर भाग गया.