पाकुड़: जिले में पहली बार बिना ट्रेवलिंग हिस्ट्री के दो कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद इसके संक्रमण को रोकने में प्रशासन जुट गया है. रहशपुर के कंटेनमेंट जोन में पूरी ताकत प्रशासन ने झोंक दी है. कंटेनमेंट जोन में रहने वाले हर घर को सेनेटाइज किया जा रहा है. इन घरों में रहने वाले लोगों के स्वास्थ की जांच के अलावे ड्रोन से निगरानी भी रखी जा रही है ताकि कोई भी सख्स कंटेनमेंट जोन में लागू किये गये नियमों और व्यवस्थाओं का उल्लंघन नहीं कर सके.
बैंक की शाखाएं बंद
मजिस्ट्रेट और पुलिस पदाधिकारी हर सख्स पर नजर रख रहे हैं. प्रशासन कंटेनमेंट जोन में रहने वाले लोगों को बाहर जाने नहीं दे रहा और बाहर से आने वाले लोगों को गांव में प्रवेश करने की इजाजत नहीं दी जा रही. प्रशासन जहां कोरोना संक्रमण के फैलाव को रोकने के लिए दिन-रात एक किये हुए है तो जिला मुख्यालय के शनि महाराज मंदिर के निकट स्थित दो व्यवसायिक बैंक सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया और युनियन बैंक की शाखाएं बंद कर दी गयी है. जो दो कोरोना संक्रमित मिले हैं, वे इन्हीं बैंकों के ग्राहक थे. प्रशासन के साथ-साथ दो बैंकों के उठाये गये एहतियाती कदम से लोगों को परेशानी जरूर हो रही है, लेकिन सावधानी और सतर्कता की वजह से कोरोना को हराने और भगाने की मुहिम को बल भी मिल रहा है.