पाकुड़: जिले में 2 अप्रैल को रामनवमी पर्व मनाया जाएगा, लेकिन कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए अखाड़ा कमेटी ने जुलूस नहीं निकालने का निर्णय लिया है. वहीं एसपी राजीव रंजन सिंह ने लोगों से लॉकडाउन का पालन करने की बात कही है. साथ ही प्रशासन भी अलर्ट है.
देश में बढ़ते कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए पूर्व में जिले की रामनवमी कमेटी ने बैठक कर निर्णय लिया था कि इस साल रामनवमी पर अखाड़ा नहीं निकाला जाएगा. रामनवमी पर्व को लेकर एसपी राजीव रंजन सिंह ने वीडियो जारी कर जिलेवासियों को रामनवमी पर्व की बधाई देते हुए कहा कि कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए लॉकडाउन है. जिले में अगले आदेश तक धारा 144 लागू की गई है और इसी को ध्यान में रखते हुए पर्व मनाएं.