पाकुड़: सरना कोड लागू करने सहित पांच सूत्री मांगों के समर्थन में आदिवासी सेंगेल अभियान के कार्यकर्ताओं ने आज अमड़ापाड़ा लिंक रोड को घंटों जाम कर दिया. सड़क जाम के कारण कोयला ढुलाई पूरी तरह बाधित हो गयी जबकि यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ा.
सड़क जाम और प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे आदिवासी सेंगेल अभियान के जिला संयोजक सनातन हेम्ब्रम ने कहा कि आदिवासियों के नाम पर यहां के नेता राजनीति कर गद्दी पर बैठ जाते हैं और आदिवासियों के हित में कोई काम नहीं करता है. उन्होंने कहा कि आदिवासी सेंगेल अभियान सरना कोड लागू करने और बिहार, बंगाल, ओडिशा, असम और झारखंड में संथाली भाषा को राजभाषा का दर्जा दे.