पाकुड़: शनिवार को पंचायच चुनाव के पहले चरण का मतदान हुआ. इस दौरान चुनाव ड्यूटी पर तैनात 38 कर्मी गायब रहे. इन कर्मियों पर जिला प्रशासन की ओर से कार्रवाई की गई है. पाकुड़ प्रखंड में चुनाव ड्यूटी से गायब रहने वाले कर्मियों से स्पष्टीकरण पूछा गया है. इसके साथ ही वेतन भुगतान पर भी रोक लगा दिया गया है.
पाकुड़ में चुनाव ड्यूटी से गायब रहना पड़ा महंगा, डीसी ने 38 कर्मियों के वेतन भुगतान पर लगाई रोक - जिला निर्वाचन पदाधिकारी
पाकुड़ में चुनाव ड्यूटी से गायब कर्मियों पर कार्रवाई की गई है. उपायुक्त वरूण रंजन ने 38 गायब कर्मियों से स्पष्टीकरण पूछने के साथ साथ अगले आदेश तक वेतन भुगतान पर रोक लगा दी है.
यह भी पढ़ेंःPanchayat Election 2022: पंचायत चुनाव को लेकर पूर्वी सिंहभूम है तैयार, 10 लाख से ज्यादा लोग करेंगे वोट
जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त वरूण रंजन ने गायब कर्मियों ने वेतन भुगतान पर रोक का आदेश जारी कर दिया है. गायब रहने वाले कर्मियों में सीआरपी आशिष कुमार साहा, सहायक शिक्षक अविनाश सोरेन, सैबुर रहमान, जामा पहाड़िया, भरत हांसदा, फिलसन किस्कु, संजीव कुमार वर्मा, चार्लेस सोरेन, मनु सोरेन, धर्मी सोरेन, गोपाल साहा, बरियार जोसेफ बास्की, एमपीडब्लू प्रिंस कुमार पंकज के साथ साथ मो. मोतीउर रहमान, अजीज मुन्ना, मो. जाहिद आलम, निर्मल हेम्ब्रम, अफजल अमानुल्ला, उपेंद्र प्रसाद चौधरी, पारा शिक्षक रकीबुल शेख, अनुग्रह नारायण सिन्हा, मो. लुतफुल हक, सपन कुमार मंडल, अंताजुल हक, अब्दुल हलीम, राजेश रविदास, नुकुल चंद्र साहा, अनुज कुमार अनुप, मानेल मुर्मू आदि शामिल हैं. मिली जानकारी के अनुसार ये कर्मी मतदान दल के रूप में प्रतिनियुक्त किए गए थे. लेकिन 13 मई को कृषि उत्पादन बाजार समिति प्रांगण में चुनाव सामग्री और मतपेटी लेने नही पहुंचे थे.