पाकुड़: जिले के माल पहाड़ी ओपी क्षेत्र के सुंदर पहाड़ी मौजा में अवैध तरीके से हो रहे पत्थरों का उत्खनन की मिली सूचना पर जिला टास्क फोर्स की टीम ने शुक्रवार को छापेमारी की. पाकुड़ में अवैध खनन छापेमारी के दौरान उत्खनन स्थल से टीम में शामिल पदाधिकारियों ने 7 ट्रैक्टर, व्हील मशीन, पोकलेन, डेटोनेटर, जिलेटिन जब्त किया है. कार्रवाई के दौरान कारोबारी मौके से फरार हो गया. इससे पहले भी कई मौकों पर पाकुड़ में विस्फोटक बरामद किए जा चुके हैं.
ये भी पढ़ें-पाकुड़ में भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद, एक शख्स गिरफ्तार
डीटीएफ की छापेमारी
प्राप्त जानकारी के मुताबिक जिला टास्क फोर्स (DTF) की टीम को यह सूचना मिली थी कि सुंदरपहाड़ी मौजा में पत्थर माफियाओं द्वारा पत्थर का अवैध उत्खनन जोर शोर से चल रहा है. इसी सूचना पर डीटीएफ की छापेमारी हुई.जहां अवैध उत्खनन करते पाया गया. प्रशासन की गाड़ी आता देख पत्थर माफिया और मजदूर भाग खड़े हुए. टीम में शामिल पदाधिकारियों ने उत्खनन स्थल से 7 ट्रैक्टर, 6 ड्रिल मशीन, 1 पोकलेन के अलावे उत्खनन के लिए उपयोग में लाये जाने वाले सैकड़ो जिलेटिन और डेटोनेटर जब्त किया है. जब्त सभी वाहनों, मशीन और विस्फोटक को मालपहाड़ी ओपी की पुलिस को सुपुर्द कर दिया गया है.
पाकुड़ में अवैध खनन
स्थानीय लोगों के मुताबिक यार मोहम्मद एवं हसीबुल शेख नामक व्यक्ति महीनों से पाकुड़ में अवैध खनन कर रहा है. टीम में डीटीएफ के संयोजक सह एसडीओ पंकज कुमार के अलावे जिला खनन पदाधिकारी प्रदीप कुमार, मुख्यालय डीएसपी वैधनाथ प्रसाद, खान निरीक्षक पिंटू कुमार दलबल शामिल थे. एसडीओ सह डीटीएफ के संयोजक पंकज कुमार ने बताया कि यार मोहम्मद और हसीबुल का नाम अवैध उत्खनन में आया है और इसमें कौन कौन लोग शामिल है इसकी जांच की जा रही है. उन्होंने बताया कि थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी जाएगी.