पाकुड़:जिला में अवैध मांइनिंग के खिलाफ कार्रवाई की गई (Action against illegal mining in Pakur). जहां अवैध उत्खनन की रोकथाम को लेकर महेशपुर और पाकुड़ के ग्रामीण इलाकों में छापेमारी की गयी. यह छापेमारी पाकुड़ डीसी वरुण रंजन के नेतृत्व में हुई. छापेमारी के दौरान सदर प्रखंड के लखनपुर गांव के सामने गिट्टी लदा तीन ट्रैक्टर जब्त किया गया और तीन चालकों को भी गिरफ्तार किया गया.
पाकुड़ में अवैध मांइनिंग के खिलाफ कार्रवाई, एक दर्जन से अधिक वाहन जब्त, तीन गिरफ्तार - pakur News
पाकुड़ में अवैध मांइनिंग के खिलाफ कार्रवाई (Action against illegal mining in Pakur) करते हुए एक दर्जन से अधिक वाहन जब्त किए गए हैं. साथ ही तीन चालक भी गिरफ्तार किए गए हैं. जब्त किए ट्रकों में तीन ट्रक गिट्टी लदे हुए थे और बाकी अवैध बालू का उठाव कर रहे थे.
ये भी पढ़ें:सिमडेगा में 10 हजार सीएफटी पत्थर जब्त, दो लोगों पर FIR
वहीं, महेशपुर बांसलोई नदी से अवैध बालू का उठाव कर उसका परिवहन कर रहे दर्जन भर ट्रैक्टरों को भी जब्त किया गया. छापेमारी में अनुमंडल पदाधिकारी हरिवंश पंडित, अंचलाधिकारी आलोक वरण केशरी, खान निरीक्षक पिंटू कुमार के अलावा पुलिस पदाधिकारी और जवान शामिल थे. अवैध परिवहन को लेकर वाहनों के मालिक और चालक फजलू सेख, मुताकिम अंसारी, हनीफ सेख, बासमता उत्खनन क्षेत्र के क्रशर यूनिट मेसर्स मून स्टोन वर्क्स के मालिक मुकुल सेख, जिसके पास से गिट्टी खरीदी गयी थी, के विरुद्ध थाना में खान निरीक्षक पिंटू कुमार ने प्राथमिकी दर्ज करायी है.
लगातार कार्रवाई के बावजूद अवैध खनन करने वालों को प्रशासन का डर नहीं है. पाकुड़ ही नहीं राज्य के कई जिलों में अवैध उत्खनन करने वाले माफिया धड़ल्ले से अपना गोरखधंधा कर रहे हैं. चाहे, कोयला हो, बालू हो या पत्थर, आए दिन इनके अवैध उत्खनन की खबरें आते रहती है. भारी मात्रा में कोयला, बालू, गिट्टी, पत्थर आदि बरामद भी किए दजा रहे हैं लेकिन, अपराधियों के हौसले बुलंद हैं.