पाकुड़ :झारखंड स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन सोसाइटी कार्यालय के गोदाम से चोरी टैब के साथ मुफस्सिल थाना पुलिस ने चोरी के आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी के पास से 18 टैब बरामद किए. चोरी के आरोपी का नाम सनाउल शेख बताया जा रहा है.
ये भी पढ़ें-बोकारो के निजी नर्सिंग होम में गोलीबारी, बाल-बाल बचा स्टाफ
मुफस्सिल थाना प्रभारी अमर कुमार मिंज ने बताया कि जेएसएलपीएस कार्यालय से सैकड़ों टैब चोरी किए गए थे. इस मामले में पहले सूरज शेख नाम के अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया था. थाना प्रभारी ने बताया कि इस मामले में आरोपी सनाउल शेख फरार चल रहा था. गुप्त सूचना पर छापेमारी कर उसे दबोच लिया गया. सनाउल के पास से चोरी के 18 टैब भी बरामद किए गए. गिरफ्तार आरोपी को जेल भेज दिया गया है.
यह था मामला
बता दें कि बीते एक माह पूर्व पुराना डीसी कार्यालय परिसर में स्थित झारखंड स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन सोसाइटी कार्यालय (जेएसएलपीएस) के गोदाम से सैकड़ों टैब चोरी किए गए थे. इस मामले में जेएसएलपीएस के कर्मचारियों ने लिखित शिकायत दी थी. इस पर मुफस्सिल थाने में कांड संख्या 233/21 दर्ज किया गया था. पुलिस ने मिली सूचना पर मुफस्सिल थाना क्षेत्र के जानकीनगर एवं पश्चिम बंगाल के धुलियान से 88 चोरी का टैब जब्त किया था, जबकि एक अन्य आरोपी फरार हो गया था.