पाकुड़: जिले से दुमका जा रही यात्रियों से भरी बस दुर्घटना का शिकार हो गई. बस को कोयला से लदे हाइवा ने टक्कर मार दी. इस दुर्घटना में बस सवार आधा दर्जन यात्री घायल हो गए. घायलो में शांति देवी की हालत नाजुक बनी हुई है. जिसे बेहतर इलाज के लिए चिकित्सकों ने बाहर रेफर कर दिया है. पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त दोनों वाहन को जब्त कर लिया है. आंशिक रूप से जख्मी यात्रियों को प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल से मुक्त कर दिया गया है.
पाकुड़: यात्रियों से भरी बस और हाइवा में टक्कर, कई घायल - पाकुड़ में सड़क दुर्घटना
पाकुड़ में सोमवार को एक सड़क दुर्घटना हुई. दुर्घटना यात्रियों से भरी बस और कोयले से लदी हाइवा के बीच हुई. इस दुर्घटना से बस सवार 06 लोग घायल हो गए. वहीं, एक यात्री की हालत नाजुक बताई जा रही है.
सड़क दुर्घटना
ये भी देखें- रघुवर कैबिनेट से सरयू राय का इस्तीफा, झारखंड विधानसभा की सदस्यता भी छोड़ी
बता दें कि पाकुड़ से दुमका की ओर जा रही थी. जिसे अमड़ापाड़ा थाना क्षेत्र के पीपीएल मोड़ के समीप कोयले से लदे हाइवा ने धक्का मार दी. इस घटना से बस में सवार यात्रियों में अफरा तफरी मच गयी. वहीं, घटना के बाद हाइवा चालक फरार हो गया. सूचना मिलते ही अमड़ापाड़ा थाना की पुलिस दलबल के साथ घटना स्थल पहुंची और सबसे पहले घायल यात्रियों को सामुदायिक स्वास्थ केंद्र पहुंचाया.