पाकुड़: जिले में कुमार कालीदास मेमोरियल काॅलेज में पीजी की पढ़ाई चालू करने की मांग को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने धरना प्रदर्शन किया. परिषद के कार्यकर्ता काॅलेज के मुख्य द्वार पर धरना पर बैठे और महाविद्यालय और विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए काॅलेज में पीजी की पढ़ाई चालू करने की मांग की.
मजबूरी में दिया धरना
विद्यार्थी परिषद के बमभोला उपाध्याय ने कहा कि केकेएम काॅलेज में पीजी की पढ़ाई चालू करने की मांग को लेकर अनेको बार महाविद्यालय और विश्वविद्यालय प्रशासन के समक्ष मांगें रखी गयी. लेकिन कोई सार्थक कदम नहीं उठाया गया इसलिए धरना प्रदर्शन करने को मजबूर होना पड़ा है. उन्होंने कहा कि स्नातक की पढ़ाई पूरी होने के बाद जिले के विद्यार्थियों को पीजी की पढ़ाई करने के लिए सौ किलोमीटर दूरी तय कर साहिबगंज और दुमका जिला जाना पड़ रहा है.
इसे भी पढ़ें-ट्रेन की चपेट में आने से बुजुर्ग की मौत, मॉर्निंग वॉक के लिए थे निकले