झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

सड़क दुर्घटना में घायल युवक की मौत, परिजनों ने अस्पताल में किया हंगामा

सोलागढ़िया गांव के निकट उपायुक्त आवास में कार्यरत कर्मचारी मनोहर दास नामक शख्स मौत सड़क हादसे में हो गई. मनोहर के परिजनों ने अस्पताल प्रशासन पर कई आरोप लगाए.

अस्पताल में हंगामा

By

Published : Jul 26, 2019, 4:18 PM IST

पाकुड़: नगर थाना क्षेत्र के सोलागढिया गांव के निकट सड़क दुर्घटना में 30 वर्षीय मनोहर दास गंभीर रूप से घायल हो गया. आनन-फानन में आसपास के लोगों ने मनोहर को सदर अस्पताल में भर्ती कराया. जहां डॉक्टरों ने उन्हें बेहतर इलाज के लिए पश्चिम बंगाल रेफर किया था, मनोहर की पश्चिम बंगाल ले जाने क्रम में रास्ते में ही मौत हो गई.

देखें पूरी खबर

मनोहर की मौत के बाद शव को लेकर परिजन सदर अस्पताल पहुंचे और जमकर हंगामा किया. परिजनों ने बताया कि डॉक्टरों की लापरवाही के कारण मनोहर की मौत हुई है. परिजनों ने अस्पताल प्रशासन पर आरोप लगाया कि 108 एंबुलेंस में कोई स्वास्थ्यकर्मी नहीं था और जिस वजह से उसे ऑक्सीजन नहीं लगाया गया था, जिसके कारण उसकी मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलने के बाद नगर थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और हंगामा शांत कराया.

इसे भी पढ़ें:-बिजली के तार की चपेट में आने से ट्रक में लगी आग, जलकर पूरी तरह खाक

मनोहर दास उपायुक्त आवास में चतुर्थ वर्गीय कर्मचारी के पद पर पदस्थापित था. मनोहर ऑफिस से अपने घर मोटरसाइकिल से जा रहा था, इसी दौरान उसका संतुलन बिगड़ गया और वह सड़क पर गिर गया. तभी विपरीत दिशा से आ रही एक मोटरसाइकिल उसके ऊपर से पार हो गया, जिससे उसके पैर हाथ और पेट में गंभीर चोट लगी थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details